माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ इंदापुर हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में बदलने के लिए आधारशिला रखी गई
रायगड जिले में इंदापुर स्टेशन और इसके आसपास रहने वाले लोगों को हो रही असुविधाओं और कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेलवे मार्ग पर उनकी आरामदायी यात्रा के लिए माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा इंदापुर हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में अपग्रेड करने के लिए आधारशिला रखी गई।
रायगड जिले में इंदापुर हॉल्ट स्टेशन, कोंकण रेलवे के कोलाड और माणगांव स्टेशनों के बीच कि.मी. 23.860 पर स्थित है और क्रॉसिंग स्टेशन के रूप में इसका निर्माण कार्य 14.58 करोड़ रूपए की कुल लागत में किया जाएगा। अपग्रेडेड इंदापुर स्टेशन में विभिन्न अतिरिक्त यात्री सुविधाएं उपलब्ध की जाएंगी जैसे प्रतीक्षालय, करंट टिकट बुकिंग काउंटर, कवर किए हुए प्लेटफॉर्म शेल्टर आदि जो वर्तमान में उपलब्ध नहीं हैं। कोलाड और माणगांव स्टेशनों के बीच 17.38 कि.मी. का ब्लॉक सेक्शन दो भागों में विभाजित होने पर कोंकण रेलवे के परिचालन और थ्रूपुट में भी सुधार होगा।
कोंकण रेलवे सदैव अपने यात्रियों के आरामदायी और सुरक्षित यात्रा के लिए बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने में विश्वास रखती है।