कोकण रेलवे के विभिन्न स्थानों पर पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीनों का इंस्टॉलेशन
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! नकद रहित लेनदेन को बढ़ावा देने / इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के माध्यम से भुगतान करने के लिए भारत सरकार द्वारा हाल में किए गए फैसले को ध्यान में रखते हुए, कोकण रेलवे ने डेबिट / क्रेडिट कार्ड के जरिए कैशलेस लेनदेन के लिए विभिन्न स्थानों पर पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन स्थापित करने का निर्णय लिया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए पहले चरण में 13 पीओएस मशीन यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) खेद, चिपलुन, सावंतवाड़ी रोड, रत्नागिरि, कुडाल, कंकवली, थिविम, करमाली, सीबीओ /पणजी बुकिंग कार्यालय, मडगांव, कारवार, मुकाम्बिका रोड बेंन्डूर और उडुपी रेल्वे स्थानों पर दिनांक 20/12/16 को आईडीएफसी बैंक की मदद से स्थापित की गई हैं। भविष्य मे इस सुविधा को अन्य स्थानों जैसे चालू टिकट बुकिंग खिड़कियां, पार्सल कार्यालय आदि जहां नकद लेनदेन होता है, पर भी बढ़ाया जाएगा ।
इसके अलावा, पहले से ही क्लोज्ड उपयोगकर्ता समूह कार्ड (सीयूजी) के माध्यम से कोलाड, वेरणा और सुरतकल स्टेशनो पर रो-रो सेवा के लिए कोंकण रेलवे पर कैशलेस लेनदेन कार्यरत है।