कोंकण रेलवे मार्ग पर रेलगाड़ियों की स्थिति

Position of Trains on Konkan Railway route

गाड़ी संख्या 12224 एर्नाकुलम लोकमान्य तिलक टर्मिनस दुरंतो एक्सप्रेस के इंजीन की फ्रंट    ट्रॉली रत्नागिरी क्षेत्र के सावंतवाड़ी रोड और जाराप स्थानकों के बीच  बेपटरी हो गई थी।  रविवार को दोपहर 15:03 बजे हुए  इस घटना में किसी भी यात्री के घायल /  चोटिलों  होने की कोई  सूचना नहीं है। दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन (एआरएमवी) और दुर्घटना राहत गाड़ियों (एआरटी) क्रमशः रत्नागिरी और वेरना से चलाई गईं हैं तथा  शीघ्र ही राहत और बहाली के लिए साइट पर पहुंचेगी। कोंकण रेलवे अधिकारी भी साइट पर पहुंच गए हैं।  अतः कोंकण रेलवे मार्ग पर चलने वाली गाड़ियां कुछ समय के लिए रेग्युलेट होने की संभावना है। इसके बारे में विवरण कुछ  समय के पश्चात् दिया जाएगा।  पूछताछ  के  लिए  यात्रीगण  दूरध्वनी  क्रमांक 022-27587939पर संपर्क कर सकते हैं

गाड़ीयों की स्थिति को  www.konkanrailway.com पर देखा जा सकता है।

यात्रियों को होनेवाली  असुविधा के लिए हमें खेद है।

L K Verma
Chief Public Relations Officer