गाड़ियों की समय सारणी का पुनर्निर्धारण

Rescheduling of Trains

दक्षिण रेलवे ने कोचुवेली - तिरुवनंतपुरम खंड में मौजूदा ऊपरी पुल के विस्तार कार्य के संबंध में पांच दिन के लिए रात चार घंटे का (22:40 बजे से 2:40 बजे तक ) लाइन ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। जिससे गाड़ियों की पुनर्निर्धारण स्थिति निम्नानुसार है:

1) गाड़ी संख्या 22655 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - ह निजामुद्दीन एक्सप्रेस यह गाड़ी तिरुवनंतपुरम   सेंट्रल से दिनांक 14/03/2018 (बुधवार) रात 02:50 बजे प्रस्थान करेगी जो समय सारणी के अनुसार     01:50 घंटे देरी से चलाई जाएगी ।

2) गाड़ी संख्या 22653 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल- ह. निजामुद्दीन एक्सप्रेस यह गाड़ी तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से दिनांक 17/03/2018 (शनिवार) रात 03:00 बजे प्रस्थान करेगी जो समय सारणी के अनुसार 02:30 घंटे देरी से चलाई जाएगी ।

यात्रियों से अनुरोध है परिवर्तनों पर ध्यान देंI

L K Verma
Chief Public Relations Officer