गाड़ी संख्या 56640/56641 मंगलूरु - मडगांव - मंगलूरु पैसेंजर की संरचना में परिवर्तन

Change in Composition of Train no. 56640 / 56641 Mangaluru - Madgaon - Mangaluru Passenger

यात्रियों के लिए खुशखबर !!! दक्षिणी रेलवे के समन्वय से गाड़ी संख्या 56640/56641 मंगलूरु जंक्शन - मडगांव जंक्शन - मंगलूरु जंक्शन पैसेंजर (दैनिक) गाड़ी के 08 डिब्बों की मौजूदा संरचना में 01 सामान्य डिब्बा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

यह गाड़ी 10/02/2020 (सोमवार) से 09 डिब्बों (01 सेकेंड सीटिंग डिब्बा, 06 सामान्य डिब्बे और 02 एसएलआर) की संशोधित संरचना के साथ चलाई जाएगी।
 

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

L K Verma
Chief Public Relations Officer