कोंकण रेलवे अपनी निरंतर माल ढुलाई सेवाओं के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रयासरत
कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरा देश बंद है, कोंकण रेलवे भारतीय रेलवे का एक अंग होने के नाते देशवासियों के कल्याण हेतु कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपनी निरंतर माल ढुलाई सेवाओं के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
कोंकण रेलवे का मार्ग 740 कि.मी. लंबा है और वर्तमान में इसका रख-रखाव केवल 1300 कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। लॉकडाउन की इस स्थिति के दौरान राष्ट्र के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित न हो यह सुनिश्चित करने के लिए हमारे कर्मचारी विभिन्न गुड्स शेड, स्टेशनों और नियंत्रण कार्यालयों में 24X7 कार्यरत हैं।
कोविड-19 के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के दौरान विभिन्न सरकारी कार्यालयों के साथ समन्वय बनाया रखा जा रहा है, ताकि आवश्यक वस्तुओं की रेकों का देरी न करते हुए आसानी से संचालन किया जा सकें।
कोंकण रेलवे इस कठिन परिस्थिति के दौरान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु सभी हितधारकों से अनुरोध करती है कि वे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु लोडिंग और अनलोडिंग तेजी से कराने में पूरी तरह से सहयोग प्रदान करें।