यशवंतपुर - वास्को-द-गामा - यशवंतपुर अतिरिक्त दैनिक विशेष एक्सप्रेस का संचालन

Running of additional Special Train Yesvantpur - Vasco-Da-Gama - Yesvantpur Daily Special Express

यात्रियों के लिए खुश खबर !!! कोंकण रेलवे के समन्वय से दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने गाड़ी सं.07339/07340 यशवंतपुर - वास्को-द-गामा - यशवंतपुर सामान्य किराए पर दैनिक विशेष एक्सप्रेस अगली सूचना मिलने तक वास्को-द-गामा से 17/11/2020 को और यशवंतपुर से 18/11/2020 को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह भी सूचित किया जाता है कि मौजूदा गाड़ी सं.17310 के उसी मार्ग पर, समय और ठहराव के अनुसार गाड़ी सं.07340 तथा मौजूदा गाड़ी सं.17309 के उसी मार्ग पर, समय और ठहराव के अनुसार गाड़ी सं.17339 चलाई जाएगी। विवरण निम्नानुसार हैं।

गाड़ी सं.07339/07340 यशवंतपुर - वास्को-द-गामा - यशवंतपुर सामान्य किराए पर दैनिक विशेष एक्सप्रेस:

गाड़ी सं.07340 वास्को-द-गामा - यशवंतपुर दैनिक विशेष एक्सप्रेस अगली सूचना मिलने तक 17 नवंबर, 2020 से 21:20 बजे वास्को-द-गामा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

गाड़ी सं.07339 यशवंतपुर - वास्को-द-गामा दैनिक विशेष एक्सप्रेस अगली सूचना मिलने तक 18 नवंबर, 2020 से 14:30 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:00 बजे वास्को-द-गामा पहुंचेगी।

संरचनाः कुल 21 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 02 डिब्बे, शयनयान - 11 डिब्बे, सेकन्ड सीटिंग - 05 डिब्बे, एस एल आर – 02।

गाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी, स्वच्छता आदि सहित कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।

Girish R Karandikar
Deputy General Manager / PR