कोचुवेली और श्री गंगानगर के बीच विशेष गाड़ी का संचालन
यात्रियों के लिए खुश खबर !!! दक्षिण रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.06312 / 06311 कोचुवेली - श्री गंगानगर - कोचुवेली साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैः
गाड़ी सं.06312 / 06311 कोचुवेली - श्री गंगानगर - कोचुवेली साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस :
गाड़ी सं.06312 कोचुवेली - श्री गंगानगर साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस 21 नवंबर, 2020 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक शनिवार 15:45 बजे कोचुवेली से प्रस्थान करेगी और चौथे दिन 02:15 बजे श्री गंगानगर पहुंचेगी।
गाड़ी सं.06311 श्री गंगानगर - कोचुवेली साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस 24 नवंबर, 2020 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक मंगलवार 12:30 बजे श्री गंगानगर से प्रस्थान करेगी और तिसरे दिन 19:10 बजे कोचुवेली पहुंचेगी।
यह गाड़ी कोल्लम जंक्शन, कायमकुलम, चैंगन्नूर, तिरुवल्ला, कोट्टयम, एरणाकुलम टाउन, आलुवा, तृश्शुर, षोरणूर जंक्शन, तिरूर, कोषिक्कोड, कण्णूर, कासरगोड, मंगलुरु जंक्शन, उडुपि, कुंन्दापुरा, मूकांबिका रोड बैंदूर(हॉल्ट), मुर्डेश्वर, कुमटा, मडगांव जंक्शन, थिविम, कुडाल, रत्नागिरी, माणगांव, पनवेल, वसई रोड, बोईसर, वापी, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, जोधपुर जंक्शन, मेड़ता रोड़, नागौर, नोखा, बीकानेर, सूरतगढ़ जंक्शन, रायसिंह नगर और श्री करनपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचनाः कुल 22 एलएचबी डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत - 02 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 03 डिब्बे, शयनयान - 11 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 03 डिब्बे, पेंट्री कार -01, जनरेटर कार – 02।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।
गाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी, स्वच्छता आदि सहित कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।