डिब्बे में अस्थायी रूप से वृद्धि

Temporary Augmentation of Coach

यात्रियों के लिए खुश खबर !!! मध्य रेलवे के समन्वय से निम्नलिखित गाड़ियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए एक शयनयान डिब्बा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

1. गाड़ी सं.01003 दादर - सावंतवाड़ी रोड विशेष दादर से 25 और 26 नवंबर, 2020 को।


2 गाड़ी सं.01004 सावंतवाड़ी रोड - दादर विशेष सावंतवाड़ी रोड से 25 और 26 नवंबर, 2020 को।
 

कृपया यात्रियों से अनुरोध है कि इसे नोट करें।

L K Verma
Chief Public Relations Officer