विशेष गाड़ियों के ठहराव में संशोधन

Revision in the Halt of Special Trains

मध्य रेलवे ने निम्नलिखित गाड़ियों के ठहराव में संशोधन करने का निर्णय लिया है:

1) गाड़ी सं.06345/06346 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष एक्सप्रेस (दैनिक) का रोहा में ठहराव 31/03/2021 तक जारी रहेगा।

2) गाड़ी सं.01003/01004 दादर - सावंतवाड़ी रोड - दादर तुतारी एक्सप्रेस विशेष (दैनिक) का 01/12/2020 से रोहा में ठहराव रद्द किया गया है।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इस पर ध्यान दें।

 

Girish Karandikar
Deputy General Manager / PR