गाड़ियों की सेवाएं पुनःशुरू करना
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! पश्चिम रेलवे द्वारा निम्नलिखित विशेष गाड़ियों की सेवाओं को पुन: शुरू करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:
1) गाड़ी सं.02908 / 02907 हापा - मडगांव जं. - हापा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (पूर्ण आरक्षित) :
गाड़ी सं.02908 हापा - मडगांव जं. साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (पूर्ण आरक्षित) 30 जून, 2021 से प्रत्येक बुधवार को अगली सूचना मिलने तक 21:40 बजे हापा से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 22:20 बजे मडगांव पहुंचेगी।
गाड़ी सं.02907 मडगांव जं.- हापा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (पूर्ण आरक्षित) 02 जुलाई, 2021 से प्रत्येक शुक्रवार को अगली सूचना मिलने तक 10:00 बजे मडगांव जं. से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 09:35 बजे हापा पहुंचेगी।
2) गाड़ी सं.09260 / 09259 भावनगर - कोचुवेली भावनगर साप्ताहिक विशेष (पूर्ण आरक्षित):
गाड़ी सं.09260 भावनगर - कोचुवेली साप्ताहिक विशेष 29 जून, 2021 से प्रत्येक मंगलवार को अगली सूचना मिलने तक 10:05 बजे भावनगर से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी तीसरे दिन 07:10 बजे कोचुवेली पहुंचेगी।
गाड़ी सं.09259 कोचुवेली - भावनगर साप्ताहिक विशेष 01 जुलाई, 2021 से प्रत्येक गुरूवार को अगली सूचना मिलने तक 15:45 बजे कोचुवेली से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी तीसरे दिन 12:25 बजे भावनगर पहुंचेगी।
3) गाड़ी सं.09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली - पोरबंदर साप्ताहिक विशेष (पूर्ण आरक्षित ) -
गाड़ी सं.09262 पोरबंदर - कोचुवेली साप्ताहिक विशेष ( पूर्ण आरक्षित ) 01 जुलाई, 2021 से प्रत्येक गुरूवार को अगली सूचना मिलने तक 18:40 बजे पोरबंदर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 18:00 बजे कोचुवेली पहुंचेगी।
गाड़ी सं.09261 कोचुवेली-पोरबंदर साप्ताहिक विशेष ( पूर्ण आरक्षित ) 04 जुलाई, 2021 से प्रत्येक रविवार को अगली सूचना मिलने तक 09:15 बजे पोरबंदर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07:25 बजे पोरबंदर पहुंचेगी ।
4) गाड़ी सं.09332/09331 इंदौर जं.-कोचुवेली-इंदौर जं. साप्ताहिक विशेष (पूर्ण आरक्षित):
गाड़ी सं.09332 इंदौर जं. - कोचुवेली साप्ताहिक विशेष ( पूर्ण आरक्षित ) 29 जून, 2021 से प्रत्येक मंगलवार को अगली सूचना मिलने तक 21:40 बजे इंदौर जं.से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 18:00 बजे कोचुवेली पहुंचेगी।
गाड़ी सं.09331 कोचुवेली - इंदौर जं. साप्ताहिक विशेष ( पूर्ण आरक्षित ) 02 जुलाई, 2021 से प्रत्येक शुक्रवार को अगली सूचना मिलने तक 09:15 बजे कोचुवेली से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04:40 बजे इंदौर जं. पहुंचेगी।
ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
इन विशेष गाड़ियों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी।
कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंड जिनमें सामाजिक दूरी, स्वच्छता आदि शामिल हैं, इसका गाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर पालन किया जाना चाहिए।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।