बुलेटिन नंबर 02 - विशेष गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन और सेवाओं को रद्द करना

Bulletin No. 02 - Diversion & Cancellation of Special Trains

बुलेटिन नंबर -1 की निरंतरता में दक्षिण रेलवे के पालघाट मंडल में पडिल-कुलसेखरा सेक्शन के बीच मिट्टी गिरने के कारण निम्नलिखित विशेष गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन और सेवाओं को रद्द करने का निर्णय दक्षिण रेलवे द्बारा लिया गया है।

मार्ग में परिवर्तन:

1) दिनांक 16/07/2021 की गाड़ी संख्या 02617 एर्नाकुलम जं. - एच. निजामुद्दीन दैनिक विशेष  परिवर्तित मार्ग पर यानी शोरनुर जं., पलक्कड़ जं., इरोड जं., सेलम जं., जोलारपेट्टई जं., रेनिगुंटा जं., बल्हारशाह, जुझारपुर केबिन और इटारसी जं. होकर चलाई जाएगी।

गाड़ी सेवाओं को रद्द करना:

1) दिनांक 16/07/2021 की गाड़ी संख्या 06586 कारवार - केएसआर बेंगलुरु दैनिक विशेष  की सेवा रद्द कार दी गई है।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट कर लें। असुविधा के लिए खेद है।

 

L K Verma
Chief Public Relations Officer