कोंकण रेलवे पर रोहा-वीर सेक्शन के बीच ट्रैक दोहरीकरण के बुनियादी संरचना का अपग्रेडेशन कार्य
दिनांक 21/08/2021 से 30/08/2021 तक कोंकण रेलवे पर रोहा-वीर सेक्शन के बीच ट्रैक दोहरीकरण के बुनियादी संरचनाओं का अपग्रेडेशन कार्य करने का निर्णय लिया गया है। प्रभावित गाड़ियां निम्नानुसार हैं:
गाड़ियों का विनियमन:
1) दिनांक 20/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.09331 कोचुवेली - इंदौर विशेष की यात्रा कोलाड में 01 घंटा 30 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
2) दिनांक 21/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.06346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष की यात्रा रत्नागिरी, चिपलूण और खेड़ में 2 घंटे 30 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
3) दिनांक 21/08/2021 को होने वाली गाड़ी सं.09578 जामनगर-तिरुनेलवेली विशेष की यात्रा कोलाड/माणगांव में 2 घंटे 20 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
4) दिनांक 22/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.06345 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल विशेष की यात्रा कोलाड में 1 घंटा 05 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
5) दिनांक 22/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.06346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष की यात्रा वीर में 20 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
6) दिनांक 25/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.02908 हापा-मडगांव विशेष यात्रा पश्चिम रेलवे सेक्शन में 1 घंटा 10 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
7) दिनांक 25/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.06346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष की यात्रा रत्नागिरी/चिपलूण में 01 घंटे के लिए विनियमित की जाएगी।
8) दिनांक 25/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.06072 तिरुनेलवेली - दादर विशेष की यात्रा वीर में 30 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
9) दिनांक 27/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.09578 जामनगर - तिरुनेलवेली विशेष की यात्रा पश्चिम रेलवे में 2 घंटे 40 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
10) दिनांक 28/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.06345 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल विशेष की यात्रा मध्य रेलवे पर 1 घंटा 30 मिनट के लिए के लिए विनियमित की जाएगी।
11) दिनांक 27/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.06346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष की यात्रा रत्नागिरी, चिपलूण और खेड़ में 03 घंटे के लिए विनियमित की जाएगी।
12) दिनांक 28/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.09578 जामनगर - तिरुनेलवेली विशेष की यात्रा पश्चिम रेलवे सेक्शन में 2 घंटे 40 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
13) दिनांक 29/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.06345 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल विशेष की यात्रा मध्य रेलवे सेक्शन में 1 घंटा 30 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
14) दिनांक 28/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.06346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष की यात्रा रत्नागिरी, चिपलूण और खेड़ में 3 घंटे के लिए विनियमित की जाएगी।
15) दिनांक 30/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.02413 मडगांव जं. - ह. निजामुद्दीन विशेष की यात्रा रत्नागिरी, चिपलूण और वीर में 1 घंटा 10 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
16) दिनांक 30/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.02619 लोकमान्य तिलक (ट) - मंगलुरु सेंट्रल विशेष की यात्रा 1 घंटे के लिए रोहा में विनियमित की जाएगी।
17) दिनांक 30/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.01114 मडगांव - मुंबई सीएसएमटी विशेष की यात्रा 50 मिनट के लिए चिपलून और खेड़ में विनियमित की जाएगी।
18) दिनांक 29/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.02977 एर्नाकुलम जं. - अजमेर जं. विशेष की यात्रा 30 मिनट के लिए करंजाडी में विनियमित की जाएगी।
19) दिनांक 29/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.01224 एर्नाकुलम जं. - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष की यात्रा 20 मिनट के लिए वीर में विनियमित की जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।