मौजूदा विशेष गाड़ी के समय में संशोधन

Revision in timings of Existing Special Train

दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा दिनांक 01/09/2021 से गाड़ी सं.07339 / 07340 यशवंतपुर - वास्को-द-गामा - यशवंतपुर दैनिक एक्सप्रेस विशेष के समय में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

यशवंतपुर – वास्को-द-गामा - यशवंतपुर दैनिक विशेष एक्सप्रेस के समय में संशोधन:

गाड़ी सं.07339 यशवंतपुर - वास्को-द-गामा दैनिक एक्सप्रेस विशेष, दिनांक 01/09/2021 से यशवंतपुर से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:00 बजे वास्को-द-गामा पहुंचेगी।

गाड़ी सं.07340 वास्को-द-गामा - यशवंतपुर दैनिक एक्सप्रेस विशेष, दिनांक 01/09/2021 से वास्को-द-गामा से 22:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:40 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

उपरोक्त गाड़ियों के समय की अधिक जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 के बारे में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मापदंडों/मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR