पंजाब में किसान आंदोलन के कारण गाड़ी रद्द करना
Cancellation of Train due to Kisan Agitation in Punjab
उत्तर रलवे के फिरोजपुर मंडल में जालंधर कैंट जं. - चिहेरू स्टेशनों के बीच किसान आंदोलन के कारण दिनांक 25/08/2021 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.04695 कोचुवेली - अमृतसर जं. साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष की यात्रा कोचुवेली से रद्द करने का निर्णय उत्तर रेलवे द्वारा लिया गया है।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।
Chief Public Relations Officer