विशेष गाड़ियों में डिब्बों में स्थायी रूप से वृद्धि
यात्रियों के लिए खुश खबर !!! मध्य रेलवे द्वारा निम्नलिखित गाड़ियों में स्थायी आधार पर डिब्बों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी सं.01223/01224 लोकमान्य तिलक (ट) - एरणाकुलम जं. - लोकमान्य तिलक (ट) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष: चार शयनयान डिब्बे स्थायी रूप से बढ़ाए गए और 14 एलएचबी डिब्बों की मौजूदा संरचना में से दो तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे कम किए गए हैं। यह गाड़ी निम्नानुसार दिनों में 16 एलएचबी डिब्बों की संशोधित संरचना के साथ चलाई जाएगी:
1) दिनांक 04.09.2021 से गाड़ी सं.01223 लोकमान्य तिलक (ट) - एरणाकुलम जं. द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष, प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को अगली सूचना मिलने तक लोकमान्य तिलक (ट) से प्रस्थान करेगी।
2) दिनांक 05.09.2021 से गाड़ी सं.01224 एरणाकुलम जं. - लोकमान्य तिलक (ट) द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष, प्रत्येक रविवार और बुधवार को अगली सूचना मिलने तक एरणाकुलम जं. से प्रस्थान करेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे सेवाओं का लाभ उठाएं।