कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (केआरयूसीसी) की बैठक

Konkan Railway Users Consultative Committee (KRUCC) Meeting

कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (केआरयूसीसी) की बैठक 27/08/2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। इस बैठक में श्री विनायक भाऊराव राऊत माननीय सांसद लोक सभा महाराष्ट्र, डॉ. विकास महात्मे माननीय सांसद राज्य सभा, श्री इरन्ना कडाडी माननीय सांसद राज्य सभा कर्नाटक, श्री सुरेश कोडिकुन्निल माननीय सांसद लोक सभा केरल, श्री दिनकर केशव शेट्टी माननीय सदस्य विधान सभा कर्नाटक, श्री टी आई मधुसूदन माननीय सदस्य विधान सभा केरल, श्री आशीष एस पेडणेकर सदस्य, महाराष्ट्र सीसीआई, श्री विजय केनवडेकर सदस्य, महाराष्ट्र सीसीआई, श्री गंगाराम एस. मोराजकर सदस्य, गोवा सीसीआई, श्री जी जी मोहनदास प्रभु सदस्य, कनारा सीसीआई, श्री ई एम बालन सदस्य, अखिल गोवा रेलवे उपयोगकर्ता संघ ने भाग लिया।

श्री डॉ. विकास महात्मे माननीय सांसद राज्य सभा, महाराष्ट्र ने बैठक की अध्यक्षता की। कोंकण रेलवे मार्ग पर यात्री यातायात सेवाओं और माल ढुलाई में सुधार संबंधी सार्थक चर्चा की गई। कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों ने कोंकण रेलवे की क्षमता बढ़ाने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर बहुमूल्य सुझाव दिए। श्री संजय गुप्ता अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / कोंकण रेलवे ने कोंकण रेलवे की वर्तमान वित्तीय स्थिति, क्षमता वृद्धि कार्य, यात्री सुविधा, नई ट्रेनों की शुरूआत और कोंकण रेलवे मार्ग पर अतिरिक्त ठहराव इत्यादि मुद्दों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

L K Verma
Chief Public Relations Officer