कोंकण रेलवे पर रोहा और वीर सेक्शन के बीच डबल लाइन का कार्य पूर्ण

Completion of the Double line work between Roha & Veer section over Konkan Railway

कोंकण रेलवे के यात्रियों के लिए खुश खबर!!! कोंकण रेलवे पर रत्नागिरी क्षेत्र में रोहा (मध्य रेलवे) से वीर (कोंकण रेलवे) के बीच 46.8 किमी ट्रैक दोहरीकरण का कार्य 30/08/2021 को पूरा किया गया। दोहरीकरण का कार्य अक्तूबर, 2016 से शुरू किया गया था।

इस परियोजना के लाभ:

  • इस सेक्शन में मार्गावरोध कम होगा।

  • लाइन क्षमता बढ़ेगी।

  • गाड़ी परिचालन दक्षता और थ्रूपुट में सुधार।

मुख्य विशेषताएं :

  • इस परियोजना की कुल लागत ₹530 करोड़ रूपए है।

  • दोहरी लाइन की कुल लंबाई : 46.8 किमी

दिनांक 30/08/2021 को 19:35 बजे रोहा से डाउन लाइन पर से चलाई गई पहली ट्रेन, 02619 लोकमान्य तिलक (ट) - मंगलुरु सेंट्रल विशेष और दिनांक 29/08/2021 को अप लाइन पर से चलाई गई गाड़ी सं.06346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष 20:17 बजे रोहा पहुंची।

कोंकण रेलवे हमारे मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR