बुनियादी संरचना कार्यों का अपग्रेडेशन
Upgradation of Infrastructure work
दिनांक 15/01/2022 की प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में, रत्नागिरी-मडगांव सेक्शन के बीच बुनियादी संरचना कार्यों का अपग्रेडेशन जैसे सुरंग रख-रखाव और रेलवे विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसलिए गाड़ी सं.10101/10102 रत्नागिरी - मडगांव जं. - रत्नागिरी दैनिक एक्सप्रेस जो पहले दिनांक 02/02/2022 तक रद्द की गई थी अब दिनांक 31/03/2022 (गुरुवार) तक अस्थायी आधार पर रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।
Chief Public Relations Officer