गाड़ी सं.17315/17316 वास्को-द-गामा - वेलांकन्नि - वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा गाड़ी सं.17315/17316 वास्को-द-गामा - वेलांकन्नि - वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निन्नानुसार हैं:
गाड़ी सं.17315/17316 वास्को-द-गामा - वेलांकन्नि - वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस:
गाड़ी सं.17315 वास्को-द-गामा - वेलांकन्नि साप्ताहिक एक्सप्रेस 07 मार्च, 2022 से प्रत्येक सोमवार को 09.00 बजे अगली सूचना मिलने तक वास्को-द-गामा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.25 बजे वेलांकन्नि पहुंचेगी।
गाड़ी सं.17316 वेलांकन्नि - वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस 08 मार्च, 2022 से प्रत्येक मंगलवार को 23.45 बजे अगली सूचना मिलने तक प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.25 बजे वास्को-द-गामा पहुंचेगी।
यह गाड़ी मडगांव जंक्शन, सांवर्डे, कुलेम, कैसल रॉक, लोंडा जंक्शन, धारवाड़, हुब्बल्लि जंक्शन, हावेरी, राणिबेण्णुर, दावणगेरे, बिरूर जंक्शन, अरसीकेरे, तिप्टूरू, तुमकारू, चीक्कबाणावार जंक्शन, बनासवाड़ि, कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, सेलम जं., ईरोड जं., करूर जं., तिरुच्चिरापल्लि, तंजावूर, तिरुवरूर जं. और नागपट्टिनम जंक्शन स्टेशनों पर रूकेगी।
संरचना: कुल 18 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 04 डिब्बे, शयनयान - 07 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 04 डिब्बे, एसएलआर – 02।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया सेवाओं का लाभ उठाएं।
गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि सहित कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।