करमाली और वेर्णा सेक्शन के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग/पीडब्ल्यूडी गोवा के सड़क ऊपरी पुल के लिए गर्डर लॉन्चिंग कार्य
गोवा राज्य में करमाली और वेर्णा सेक्शन के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग/पीडब्ल्यूडी के सड़क ऊपरी पुल के लिए 63 मीटर ओपन वेब गर्डर लॉन्च करने का कार्य दिनांक 06/03/2022 से 21/03/2022 तक किया जाएगा। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
गाड़ियों का निर्धारित स्टेशन से पूर्व सेवा समाप्त करना/गाड़ियों का निर्धारित स्टेशन से पूर्व सेवा शुरू करना:
1. दिनांक 08/03/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12051 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. जनशताब्दी एक्सप्रेस की यात्रा निर्धारित स्टेशन से पूर्व थिविम स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।
2. दिनांक 08/03/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12052 मडगांव जं. - मुंबई सीएसएमटी जनशताब्दी एक्सप्रेस की यात्रा निर्धारित समय पर थिविम स्टेशन से सेवा प्रारंभ की जाएगी।
गाड़ियों का विनियमन:
1. दिनांक 07/03/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12618 एच. निजामुद्दीन - एरणाकुलम एक्सप्रेस की यात्रा 30 मिनट के लिए करमाली में विनियमित की जाएगी।
2. दिनांक 14/03/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12051 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. जनशताब्दी एक्सप्रेस की यात्रा 15 मिनट के लिए करमाली में विनियमित की जाएगी।
3. दिनांक 21/03/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12051 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. जनशताब्दी एक्सप्रेस की यात्रा करमाली में 15 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।