गाड़ी सं.17309/17310 में आरक्षित डिब्बों को अनारक्षित डिब्बों में परिवर्तित करना
De- reservation of reserved coaches in Train no. 17309 / 17310
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! गाड़ी सं.17309/17310 यशवंतपुर जं. - वास्को-द-गामा - यशवंतपुर जं. दैनिक एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 03 आरक्षित डिब्बों को अनारक्षित डिब्बों में बहाल करने का निर्णय लिया गया है।
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि सहित कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे सेवाओं का लाभ उठाएं।
Chief Public Relations Officer