मध्य रेल मार्ग पर अपग्रेडेशन कार्य

Upgradation Work over Central Railway route

मध्य रेलवे द्वारा मध्य रेल मार्ग पर 03/03/2022 को लोनंद – सालपा - आदर्की सेक्शन के बीच दोहरीकरण का अपग्रेडेशन कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाला प्रभाव निम्नानुसार है:

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन:

1. दिनांक 02/03/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12780 ह.निजामुद्दीन - वास्को-द-गामा एक्सप्रेस दौंड कॉर्ड केबिन, पुणे जंक्शन, सतारा, कराड और सांगली स्टेशनों के स्थान पर दौंड जंक्शन, कुर्दुवाडी और मिरज जं. स्टेशनों से होकर चलाई जाएगी।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

L K Verma
Chief Public Relations Officer