दक्षिण रेलवे पर अपग्रडेशन कार्य
दक्षिण रेलवे द्वारा दक्षिण रेलवे पर एट्टुमानूर-कोट्टायम-चिंगवनम स्टेशनों के बीच डबल लाइन शुरू करने के बुनियादी ढांचे के अपग्रेडेशन कार्यों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन :
1. गाड़ी सं.12202 कोचुवेली - लोकमान्य तिलक (ट) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 08/02/2022, 12/05/2022, 19/05/2022, 22/05/2022 और 26/05/2022 को प्रारंभ होकर चेंगन्नूर, तिरुवल्ला और कोट्टयम में ठहराव छोड़कर और हरिप्पाड, अम्बल्लपुषा, आलप्पुषा और एरणाकुलम जं. में ठहराव प्रदान करके आलप्पुषा होकर चलाई जाएगी।
2. गाड़ी सं.12201 लोकमान्य तिलक (ट) - कोचुवेली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 23/05/2022 और 27/05/2022 को प्रारंभ होकर चेंगन्नूर, तिरुवल्ला और कोट्टयम में ठहराव छोड़कर हरिप्पड, अलाप्पुषा और एरणाकुलम जंक्शन पर ठहराव प्रदान करके अलाप्पुषा होकर चलाई जाएगी।
3. गाड़ी सं.22113 कोचुवेली - लोकमान्य तिलक (ट) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 24/05/2022 को प्रारंभ होकर चेंगन्नूर, तिरुवल्ला और कोट्टयम में ठहराव छोड़कर हरिप्पाड, आलप्पुषा और एरणाकुलम जंक्शन पर ठहराव प्रदान करके आलप्पुषा होकर चलाई जाएगी।
4. गाड़ी सं.22114 कोचुवेली - लोकमान्य तिलक (ट) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 26/05/2022 को प्रारंभ होकर चेंगन्नूर, तिरुवल्ला और कोट्टयम में ठहराव छोड़कर हरिप्पाड, आलप्पुषा और एरणाकुलम जंक्शन पर ठहराव प्रदान करके आलप्पुषा होकर चलाई जाएगी।
5. गाड़ी सं.16312 कोचुवेली - श्री गंगानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 21/05/2022 और 28/05/2022 को प्रारंभ होकर चेंगन्नूर, तिरुवल्ला और कोट्टायम में ठहराव छोड़कर हरिप्पाड, आलप्पुषा और एरणाकुलम जंक्शन पर ठहराव प्रदान करके आलप्पुषा होकर चलाई जाएगी।
6. गाड़ी सं.16311 श्री गंगानगर - कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 24/05/2022 को प्रारंभ होकर चेंगन्नूर, तिरुवल्ला और कोट्टयम में ठहराव छोड़कर हरिप्पाड, आलप्पुषा और एरणाकुलम जंक्शन पर ठहराव प्रदान करके आलप्पुषा होकर चलाई जाएगी।
7. गाड़ी सं.16334 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - वेरावल साप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 23/05/2022 को प्रारंभ होकर मावेलिकारा, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला और कोट्टयम में ठहराव छोड़कर हरिप्पाड, अम्बालापुषा, आलप्पुषा, चेरत्तला और एरणाकुलम जंक्शन पर ठहराव प्रदान करके आलप्पुषा होकर चलाई जाएगी।
8. गाड़ी सं.16336 कोयम्बत्तूर जं. - नागरकोइल जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 24/05/2022 को चेंगन्नूर, तिरुवल्ला और कोट्टयम में ठहराव छोड़कर हरिप्पाड, आलप्पुषा, चेरत्तला और एरणाकुलम जंक्शन पर ठहराव प्रदान करके आलप्पुषा होकर चलाई जाएगी।
9. गाड़ी सं.19259 कोचुवेली - भावनगर (ट) साप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 26/05/2022 को चेंगन्नूर, तिरुवल्ला और कोट्टायम में ठहराव छोड़कर हरिप्पड, अम्बालापुषा, अलाप्पुषा, और एरणाकुलम जंक्शन पर ठहराव प्रदान करके आलप्पुषा होकर चलाई जाएगी।
गाड़ियों का विनियमन:
1. गाड़ी सं.16311 श्री गंगानगर - कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 10/05/2022 और 17/05/2022 को एरणाकुलम टाउन और कोट्टायम स्टेशनों के बीच 45 मिनट के लिए विनियमित की गई।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।