दक्षिण रेलवे पर अपग्रेडेशन कार्य

Upgradation work over Southern Railway

दिनांक 29/04/2022 की प्रेस विज्ञप्ति "दक्षिण रेलवे पर अपग्रेडेशन कार्य" की निरंतरता में, दक्षिण रेलवे द्वारा दिनांक 29/05/2022 को एट्टुमानूर - कोट्टायम - चिंगवनम स्टेशनों के बीच डबल लाइन शुरू करने के बुनियादी ढांचे के अपग्रेडेशन कार्यों को बढाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन :

1. दिनांक 28/05/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22113 लोकमान्य तिलक (ट) - कोचुवेली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा चेंगन्नूर, तिरुवल्ला और कोट्टायम में ठहराव छोड़कर आलप्पुषा होकर हरिप्पाड़, आलप्पुषा और एरणाकुलम जंक्शन पर ठहराव प्रदान किया है।

2. . दिनांक 29/05/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12202 कोचुवेली - लोकमान्य तिलक (ट) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा चेंगन्नूर, तिरुवल्ला और कोट्टायम में ठहराव छोड़कर आलप्पुषा होकर हरिप्पाड़, अम्बलप्पुषा, आलप्पुषा और एरणाकुलम जंक्शन पर ठहराव प्रदान किया है।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

 

Girish Karandikar
Deputy General Manager / PR