गाडी सं.16595/16596 पंचगंगा एक्सप्रेस के लिए कुणिगल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव को जारी रखना
Continuation of Temporary stoppage at Kunigal station for Train no. 16595 / 16596 Panchaganga Express
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! गाडी सं.16595/16596 क्रांतिवीर संगोल्लि रायाण्ण बेंगलुरु स्टेशन - कारवार-क्रांतिवीर संगोल्लि रायाण्ण बेंगलुरु स्टेशन 'पंचगंगा' एक्सप्रेस को दिनांक 05/08/2022 से 05/11/2022 तक मौजूदा समय के साथ और 03 महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर कुणिगल में अस्थाई ठहराव को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
उपरोक्त गाड़ियों के समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे सेवाओं का लाभ उठाएं।
Deputy General Manager / PR