गाड़ी सं.12432/12431 ह.निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-ह.निजामुद्दीन त्रि-साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस को सूरत में ठहराव
दिनांक 15/07/2022 की गाड़ी सं.12432/12431 ह.निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-ह. निजामुद्दीन त्रि-साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस के सूरत में ठहराव संबंधी प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में गाड़ी सं.12432/12431 ह.निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-ह.निजामुद्दीन त्रि-साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस को अगली सूचना मिलने तक गाड़ी का प्रायोगिक आधार पर ठहराव बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।