गाड़ियों में अस्थायी आधार पर डिब्बों की वृद्धि

Temporary Augmentation of Coach in Trains

गाड़ी सं.22475/22476 हिसार जं. - कोयंबत्तूर जं. - हिसार जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस के 20 एलएचबी डिब्बों की मौजूदा संरचना में अस्थायी आधार पर एक द्वितिय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बा जोड़ा गया हैं। यह गाड़ी निम्नानुसार दिनों में 21 एलएचबी डिब्बों की संशोधित संरचना के साथ चलाई जाएगी:

  1. गाड़ी सं.22475 हिसार जं. - कोयंबत्तूर जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 07/12/2022 से 28/12/2022 तक प्रत्येक बुधवार को हिसार जं. से प्रस्थान करेगी।

  2. गाड़ी सं.22476 कोयंबत्तूर जं. - हिसार जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 10/12/2022 से 31/12/2022 तक प्रत्येक शनिवार को कोयंबत्तूर जं. से प्रस्थान करेगी।

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR