दक्षिण रेलवे के पलक्कड़ मंडल में लाइन ब्लॉक और पावर ब्लॉक

Line Block and Power Block in Palakkad division over Southern Railway

दक्षिण रेलवे द्वारा दिनांक 11/05/2023 से 17/05/2023 तक मदुक्करे स्टेशन पर सिजर क्रॉसओवर को हटाने के लिए लाइन ब्लॉक और पावर ब्लॉक संचालित करने के लिए अधिसूचित किया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

गाड़ी का विनियमन:

1) गाड़ी सं.22629 दादर - तिरुनेलवेली एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 11/05/2023 को 90 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।

गाड़ी का पुनर्निर्धारण:

1) दिनांक 15/05/2023 को 17.05 बजे कोयम्बत्तूर से प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.02197 कोयंबत्तूर-जबलपुर विशेष अब 19.10 बजे अर्थात् 125 मिनट देरी से पुनर्निर्धारित समय पर प्रस्थान करेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

 

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR