स्थायी आधार पर डिब्बों को बदलना
निम्नानुसार दिए गए विवरण के अनुसार स्थायी आधार पर निम्नलिखित गाड़ियों में 02 शयनयान डिब्बों को 02 इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों से बदलने का निर्णय लिया गया है:
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
मौजूदा डिब्बों की संरचना
के द्वारा बदला गया
संशोधित डिब्बों की संरचना
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि
1
10104 मडगांव जन. - मुंबई सीएसएमटी मांडोवी एक्सप्रेस
कंपोजिट (प्रथम श्रेणी वातानुकूलित + द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित) - 01
द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01
तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 04
शयनयान - 09
जनरल - 04
पैंट्री कार - 01
जनरेटर कार- 01
एसएलआर - 01
कुल : 22 एलएचबी डिब्बे
02 इकोऩॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों को 02 शयनयान डिब्बों के साथ
कंपोजिट (प्रथम श्रेणी वातानुकूलित + द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित)- 01
तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 04
इकोऩॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 2
शयनयान - 07
जनरल - 04
पैंट्री कार - 01
जनरेटर कार- 01
एसएलआर - 01
कुल : 22 एलएचबी डिब्बे
दिनांक 01/02/2024 से गाड़ी सं.10104 से मडगांव से
2
20112 मडगांव जन. - मुंबई सीएसएमटी कोंकणकन्या एक्सप्रेस
दिनांक 01/02/2024 से गाड़ी सं.20112 से मडगांव जं. से
3
20111 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जन. कोंकणकन्या एक्सप्रेस
दिनांक 01/02/2024 से गाड़ी सं.20111 से मुंबई सीएसएमटी से
4
10103 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जनवरी मांडोवी एक्सप्रेस
दिनांक 02/02/2024 से गाड़ी सं.10103 मुंबई सीएसएमटी से
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।