गाड़ी सं.12741/12742 वास्को-द-गामा - पटना जं. – वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस को आईआरएस से एलएचबी स्टॉक की रेक में परिवर्तन को रद्द करना
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने गाड़ी सं.12741/12742 वास्को-द-गामा - पटना जं. – वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस के आईआरएस रेक (01 रेक) को दिनांक 15/11/2023 से वास्को-द-गामा से और 18/11/2023 से पटना जंक्शन से एलएचबी स्टॉक में परिवर्तित करने संबंधी अधिसूचित किया है। अब, एलएचबी स्टॉक से आईआरएस रेक में बदलने के निर्णय को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है और गाड़ी सं.12741/12742 वास्को-द-गामा - पटना जं. – वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस मौजूदा संरचना को बरकरार रखते हुए मौजूदा आईसीएफ रेक के साथ चलाई जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।