गाड़ी सं.07357/07358 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु – वास्को-द-गामा - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु विशेष एक्सप्रेस का संचालन
दक्षिण पश्चिम रेलवे के समन्वय से दशहरा त्योहार - 2023 के लिए गाड़ी सं.07357/07358 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु – वास्को-द-गामा - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु विशेष एक्सप्रेस का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:
गाड़ी सं.07357/07358 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु – वास्को-द-गामा - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु विशेष एक्सप्रेस:
गाड़ी सं.07357 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु – वास्को-द-गामा विशेष एक्सप्रेस दिनांक 20/10/2023, शुक्रवार को 17:30 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:30 बजे वास्को-द-गामा पहुंचेगी।
गाड़ी सं.07358 वास्को-द-गामा - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु विशेष एक्सप्रेस दिनांक 24/10/2023, मंगलवार को 14:30 बजे वास्को-द-गामा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:00 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंचेगी।
यह गाड़ी चिकबाणावर, तुमकुरू, अरसीकेरे जंक्शन, बिरूर जंक्शन, दावणगेरे, हरिहर जंक्शन, हावेरी, हुब्बलि जंक्शन, धारवाड़, लोंडा जंक्शन, कैसल रॉक, कुलेम, सांवर्डे कुडचर्डे और मडगांव जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: कुल 17 डिब्बे – प्रथम श्रेणी वातानुकूलित: 01 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, शयनयान - 09 डिब्बे, जनरल - 02 डिब्बे, एसएलआर – 02.
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव के समय की अधिक जानकारी के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएँ।