वीर स्टेशन और अंजनी स्टेशन के बीच परिसंपत्तियों का रख-रखाव

Maintenance of assets between Veer Station & Anjani Station

दिनांक 23/01/2024 (मंगलवार) को 13:10 बजे से 15:40 बजे तक वीर स्टेशन और अंजनी स्टेशन के बीच परिसंपत्तियों के रख-रखाव के लिए 02:30 बजे का मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

1) दिनांक 23/01/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16345 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 'नेत्रावती' एक्सप्रेस कोलाड - वीर सेक्शन के बीच 40 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।

2) दिनांक 23/01/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.10106 सावंतवाड़ी रोड - दिवा एक्सप्रेस रत्नागिरी - चिपलूण सेक्शन के बीच 60 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।

3) दिनांक 22/01/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.गाड़ी सं.02197 कोयम्बत्तूर जं. - जबलपुर एक्सप्रेस रत्नागिरी - चिपलूण सेक्शन के बीच 45 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

Girish Karandikar
Chief Public Relations Officer