वीर स्टेशन और अंजनी स्टेशन के बीच परिसंपत्तियों का रख-रखाव
दिनांक 23/01/2024 (मंगलवार) को 13:10 बजे से 15:40 बजे तक वीर स्टेशन और अंजनी स्टेशन के बीच परिसंपत्तियों के रख-रखाव के लिए 02:30 बजे का मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
1) दिनांक 23/01/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16345 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 'नेत्रावती' एक्सप्रेस कोलाड - वीर सेक्शन के बीच 40 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
2) दिनांक 23/01/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.10106 सावंतवाड़ी रोड - दिवा एक्सप्रेस रत्नागिरी - चिपलूण सेक्शन के बीच 60 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
3) दिनांक 22/01/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.गाड़ी सं.02197 कोयम्बत्तूर जं. - जबलपुर एक्सप्रेस रत्नागिरी - चिपलूण सेक्शन के बीच 45 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।