लोकमान्य तिलक (ट) में कोचिंग सुविधाओं में वृद्धि के लिए लोकमान्य तिलक (ट) यार्ड में यातायात और पावर ब्लॉक

Traffic and Power block work in Lokmanya Tilak (T) yard for extension of augmentation of coaching facilities at Lokmanya Tilak (T)

मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 11/12-02-2024 (रविवार/सोमवार) से 18/02/2024 (रविवार) तक लोकमान्य तिलक (ट) में कोचिंग सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए लोकमान्य तिलक (ट) स्टेशन यार्ड में यातायात और पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

1) गाड़ियों का निर्धारित स्टेशन से पूर्व सेवा समापन:

1. दिनांक 15/02/2024 (गुरुवार) को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22116 करमाली - लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस की सेवा ठाणे स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

2. दिनांक 16/02/2024 (शुक्रवार) को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) नेत्रावती एक्सप्रेस की सेवा पनवेल स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

3. दिनांक 17/02/2024 (शनिवार) को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12620 मंगलुरु सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) मत्स्यगंधा एक्सप्रेस की सेवा पनवेल स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

2) गाड़ियों का निर्धारित स्टेशन के बाद सेवा प्रारंभ:

1. दिनांक 18/02/2024 (रविवार) को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16345 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रावती एक्सप्रेस की सेवा 13:40 बजे पुनर्निर्धारित समय पर पनवेल स्टेशन से प्रारंभ होगी।

2. दिनांक 18/02/2024 (रविवार) को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12619 लोकमान्य तिलक (ट) - मंगलुरु सेंट्रल मत्स्यगंधा एक्सप्रेस की सेवा 17:10 बजे पुनर्निर्धारित समय पर पनवेल स्टेशन से प्रारंभ होगी।

3) गाड़ियों का विनियमन:

1. दिनांक 15/02/2024 (गुरुवार) को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22114 कोचुवेली - लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस विनियमित की जाएगी और 04:10 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी।

2. दिनांक 17/02/2024 (शनिवार) को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.11100 मडगांव जं. - लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस विनियमित की जाएगी और 00:30 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी।

4) गाड़ियों का पुनर्निर्धारण:

1. दिनांक 17/02/2024 (शनिवार) को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.11099 लोकमान्य तिलक (ट)-मडगांव जं. एक्सप्रेस 01:20 बजे लोकमान्य तिलक (ट) से पुनर्निर्धारित किया गया है। (पूर्व में निर्धारित प्रस्थान समय 00:45 बजे)।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

Girish Karandikar
Chief Public Relations Officer