दक्षिण रेलवे पर गाड़ियों का अस्थायी आधार पर ठहराव
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! गाड़ी सं.16345/16346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रावती एक्सप्रेस (दैनिक) को निम्नानुसार तिथियों से प्रायोगिक आधार पर नीलेश्वर स्टेशन पर वाणिज्यिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी सं.16345/16346 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) नेत्रावती एक्सप्रेस (दैनिक) का समय:
गाड़ी संख्या
स्टेशन
समय
यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि
16345 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रावती एक्सप्रेस
नीलेश्वर
05:35 / 05:36
17/02/2024
16346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) नेत्रावती एक्सप्रेस
20:32 / 20:33
17/02/2024
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।