गाड़ी सं.02449 मडगांव जं.-चंडीगढ़ वन वे स्पेशल का संचालन

Running of Train no. 02449 Madgaon Jn. - Chandigarh One Way Special

गाड़ी सं.02449 मडगांव जं.-चंडीगढ़ वन वे स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:

गाड़ी सं.02449 मडगांव जं.-चंडीगढ़ वन वे स्पेशल:

गाड़ी सं.02449 मडगांव जं.-चंडीगढ़ वन वे स्पेशल दिनांक 12/07/2024, शुक्रवार को 09:00 बजे मडगांव जंक्शन से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन 18:25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

यह गाड़ी करमाली, थिविम, पेडणे, रत्नागिरी, रोहा, पनवेल, वसई रोड, सूरत, वडोदरा जं., रतलाम जं., कोटा जं., ह. निजामुद्दीन जं., नई दिल्ली, पानीपत जं. और अंबाला कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल 22 एलएचबी डिब्बे: कम्पोजिट (प्रथम श्रेणी + द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत) - 01 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत - 02 डिब्बे , तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 04 डिब्बे, इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 02 डिब्बे, शयनयान - 06 डिब्बे, जनरल - 04 डिब्बे, पेंट्री कार - 1, जेनरेटर कार – 02.

उपरोक्त गाड़ियों के समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

 

Girish Karandikar
Chief Public Relations Officer