गाड़ी सं.01111 मुंबई सीएसएमटी - सावंतवाड़ी रोड विशेष के समय में संशोधन

Revision of Timings of Train no. 01111 Mumbai CSMT - Sawantwadi Road Special

दिनांक 14/08/2020 की "वर्ष 2020 के दौरान गणपति विशेष गाड़ियों का संचालन" प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में गाड़ी सं.01111 मुंबई सीएसएमटी - सावंतवाड़ी रोड दैनिक विशेष के समय में दिनांक 25 अगस्त से 05 सितंबर 2020 तक संशोधन किया गया है।


यह गाड़ी सावंतवाड़ी रोड स्टेशन पर पहले अधिसूचित समय के स्थान पर अब 16.30 बजे पहुंचेगी।


यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें।

L K Verma
Chief Public Relations Officer