गाड़ी सं.05029 गोरखपुर - मडगांव जं. वन वे एक्सप्रेस विशेष:
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! उत्तर पूर्व रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.05029 गोरखपुर - मडगांव जं. वन वे एक्सप्रेस विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी सं.05029 गोरखपुर - मडगांव जं. वन वे एक्सप्रेस विशेष:
गाड़ी सं.05029 गोरखपुर - मडगांव जं. वन वे एक्सप्रेस विशेष दिनांक 27 नवंबर, 2021 शनिवार को 08:45 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:55 बजे मडगांव जं.पहुंचेगी।
यह गाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जं., ऐशबाग जं., कानपुर सेंट्रल जं., झांसी जं., भोपाल जं., इटारसी जं., खंडवा, भुसावल जं., मनमाड जं., कल्याण जं., पनवेल, रोहा, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशन पर रुकेगी।
संरचनाः : कुल 17 डिब्बे = शयनयान - 15 डिब्बे, एसएल आर - 02.
कृपया उपरोक्त गाड़ियों के विस्तृत समय के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 के बारे में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मापदंडों/मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।