गाड़ी सं.10107 मडगांव जं. - मंगलुरु सेंट्रल मेमू एक्सप्रेस के समय में संशोधन
दिनांक 01/11/2023 से गाड़ी सं.10107 मडगांव जं. - मंगलुरु सेंट्रल मेमू एक्सप्रेस (सप्ताह में 06 दिन - रविवार छोड़कर) में निम्न दिए गए विवरण के अनुसार समय में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है:
स्टेशन
समय- दिनांक 01/11/2023 से यात्रा
दिन
मडगांव जं.
04:00
सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार
काणकोण
04.30/04.31
अस्नोटी
04.50/04.51
कारवार
तिरुवनंतपुरम सेंट्रल डिवीजन में अक्टूबर,2023 माह में निश्चित अवधि के लिए (कॉरिडोर) ट्रैफिक ब्लॉक्स
दक्षिण रेलवे द्वारा दिनांक 16/10/2023 से 31/10/2023 (रविवार को छोड़कर) 14 दिनों के लिए 03:25 बजे से 07:25 बजे तक ओल्लूर-तृश्शूर सेक्शन(अप लाइन) के बीच 33/860-45/260 पर बीसीएम और डीयूओएमअटी/डीजीएस के साथ प्लेन ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग हेतु निश्चित अवधि के लिए कॉरिडोर ब्लॉक (एफटीसीबी) संचालित करने के लिए अधिसूचित किया गया है। रेल सेवाओं पर पडनेवाला प्रभाव निम्नानुसार हैं:
पलक्कड़ डिवीजन में अक्तूबर 2023 महीने के लिए निश्चित समय (कॉरिडोर) यातायात ब्लॉक
दक्षिण रेलवे द्वारा अक्तूबर-2023 माह में पलक्कड़ डिवीजन में बीसीएम मशीन और आरओबी/गर्डर कार्यों के लिए निश्चित समय कॉरिडोर ब्लॉक (एफटीसीबी) लेने के लिए अधिसूचित किया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
दिनांक/दिन
सेक्शन/कार्य
अवधि
गाड़ियों का विनियमन
15/10/2023 (रविवार)
वडकारा - माहे यार्ड - स्टील कम्पोजिट गर्डर (माहे आरओबी) की लॉन्चिंग
23:45 से 03:45 तक
गाड़ियों में डिब्बों की वृद्धि
ए) गाड़ी सं.01139/01140 नागपुर - मडगांव जं. - नागपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में स्थायी आधार पर निम्नानुसार विवरण के अनुसार अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है:
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
संशोधित डिब्बे
संशोधन के बाद की स्थिति
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि
1
01139 नागपुर-मडगांव जं. द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 01
जनरल - 01
24 डिब्बे
गाड़ी सं.12741/12742 वास्को-द-गामा - पटना जं. – वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस को आईआरएस से एलएचबी स्टॉक की रेक में परिवर्तन को रद्द करना
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने गाड़ी सं.12741/12742 वास्को-द-गामा - पटना जं. – वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस के आईआरएस रेक (01 रेक) को दिनांक 15/11/2023 से वास्को-द-गामा से और 18/11/2023 से पटना जंक्शन से एलएचबी स्टॉक में परिवर्तित करने संबंधी अधिसूचित किया है। अब, एलएचबी स्टॉक से आईआरएस रेक में बदलने के निर्णय को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है और गाड़ी सं.12741/12742 वास्को-द-गामा - पटना जं. – वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस मौजूदा संरचना को बरकरार रखते हुए मौजूदा आईसीएफ रेक के साथ चलाई जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।
गाड़ी सं.50108/10106 एवं 10105/50107 में इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों में वृद्धि की अवधि बढ़ाना
निम्नलिखित गाड़ियों में 02 सामान्य डिब्बों के स्थान पर 02 इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों को निम्न दिए गए विवरण के अनुसार अगली सूचना मिलने तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है:
क्र.सं.
गाड़ी सं.
संशोधित डिब्बे की संरचना
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि
1
50108 मडगांव जं. - सावंतवाड़ी रोड पैसेंजर
इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 02
सामान्य - 12
जेनरेटर कार - 01
एसएलआर - 01
कडवई - रत्नागिरी और मडगांव - कुमटा सेक्शन के बीच परिसंपत्तियों का रख-रखाव
परिसंपत्तियों के रख-रखाव के लिए निम्नलिखित सेक्शन में 03 घंटे का मेगा ब्लॉक संचालित करने का निर्णय लिया गया है:
ए) दिनांक 10/10/2023 (मंगलवार) को कडवई - रत्नागिरी सेक्शन में 07:40 बजे से 10:40 बजे तक। गाड़िओं की सेवाओं पर पड़ने वाला प्रभाव निम्नानुसार हैं:
-
दिनांक 09/10/2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं. 19577 तिरुनुलवेली जं. - जामनगर एक्सप्रेस को ठोकुर - रत्नागिरी सेक्शन के बीच 03 घंटे के लिए विनियमित किया जाएगा।
दिनांक 31/12/2023 तक गाड़ी सं.12134 मंगलुरु जं. - मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस की सेवा नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त करना
मध्य रेलवे द्वारा सीएसएमटी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नं. 10 और 11 को बढ़ाने के कारण दिनांक 31/12/2023 तक निम्न दिए गए विवरण के अनुसार गाड़ी सं.12134 मंगलुरु जं. - मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस (दैनिक) को अपने नियत स्टेशन से पूर्व यानी दादर स्टेशन पर सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है:
नियत स्टेशन से पूर्व गाड़ी की सेवा समाप्त करना:
1) दिनांक 30/09/2023 से 31/12/2023 तक प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12134 मंगलूरु जं. - मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस (दैनिक) की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व यानी दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।
मध्य रेलवे पर तीसरी लाइन से सातवीं लाइन के लिए वाडीबंदर यार्ड कनेक्टिविटी कार्य
मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 02/10/2023 से 08/10/2023 तक सड़क की तीसरी लाइन के साथ सातवीं लाइन के वाडीबंदर यार्ड कनेक्टिविटी कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व समापन / नियत स्टेशन के बाद सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
गाड़ियों की सेवा नियत स्टेशन से पूर्व समाप्त करना:
1. दिनांक 05/10/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22230 मडगांव जं. - मुंबई सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व यानी दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।
गाड़ी सं.16595/16596 पंचगंगा एक्सप्रेस के लिए कुणिगल स्टेशन पर अस्थायी ठहराव की अवधि को बढ़ाना
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! गाड़ी सं.16595/16596 क्रांतिविर संगोल्लि रायण्णा बेंगलुरु स्टेशन - कारवार - क्रांतिविर संगोल्लि रायण्णा बेंगलुरु स्टेशन 'पंचगंगा' एक्सप्रेस (दैनिक) में निम्नानुसार दिए गए समय के साथ दिनांक 06/10/2023 से 05/01/2024 तक तीन महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार पर कुणिगल में अस्थायी ठहराव की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी सं.16595 क्रांतिवीर संगोल्लि रायण्ण बैंगलुरू स्टेशन - कारवार 'पंचगंगा' एक्सप्रेस (दैनिक)
स्टेशन