प्रेस विज्ञप्ति
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) वर्ष 1999 से भारत में रोल-ऑन रोल-ऑफ (Ro-Ro) सेवाओं के लिए अग्रणी रहा है। अब यह नवोन्मोषी मालवहन सुविधा निजी कार मालिकों को उपलब्ध करायी जा रही है। यह सेवा कोलाड (महाराष्ट्र) और वेर्णा (गोवा) के बीच बीच प्रारंभ की जा रही है। शुरुआत में यह सेवा पश्चिमी घाट
लोलियम और अस्नोटी सेक्शन के बीच ओएचई पीटीएफई इरेक्शन हेतु दिनांक 24/07/2025 (गुरुवार) को 10:20 बजे से 13:50 बजे (03:30 बजे) तक यातायात और पावर ब्लॉक संचालित करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार है:
गाड़ियों का विनियमन:
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 21 जून, 2025 को अत्यंत उत्साह के साथ 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस उपलक्ष्य में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य हेतु योग” की थीम को अपनाते हुए राष्ट्रव्यापी उत्सव में सक्रिय सहभागिता की।
यात्रियों के लिए खुश खबर!!!