विद्युतीकरण
समीक्षा
रोहा थोकुर खंड का रूट विद्युतीकरण
1287 करोड़ रुपये की लागत से 740 किमी / 970 टीकेएम के पूरे कोंकण रेलवे मार्ग का विद्युतीकरण मार्च 2022 में पूरा हुआ। इससे उच्च परिचालन दक्षता, परिवहन की कम इकाई लागत और ईंधन व्यय में महत्वपूर्ण बचत होगी यानी जीवाश्म ईंधन को जलाने के अलावा लागत में लगभग 70% की कमी आएगी।
टनल - ट्विन ट्यूब
समीक्षा
टनल - ट्विन ट्यूब टनल रोड परियोजना अनक्कमपोयिल - कल्लाडी - मेप्पाडी, केरल
बीच में फोर लेन दृष्टिकोण सहित ट्विन ट्यूब टनल रोड (2+2 लेन) का निर्माण
केरल के कोझिकोड और ववानाड जिलों में अनक्कमपोयिल-कल्लाडी-मेप्पडी। केआरसीएल के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ है. परियोजना के क्रियान्वयन के लिए के-पीडब्ल्यूडी और केआईआईएफबी। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी गई है।
खुर्दा रोड
समीक्षा
खुर्दा रोड-बोलंगीर नई बीजी रेल लिंक परियोजना, ओडिशा
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने केआरसीएल को किमी.143 से किमी के बीच वायाडक्ट, प्रमुख पुलों, आरओबी और अन्य संबद्ध कार्यों के निष्पादन का काम सौंपा है। 337 करोड़ रुपये की लागत से खुर्दा रोड-बोलांगीर नई बीजी रेल लिंक परियोजना 184। खुर्दा रोड - बोलांगीर नई बीजी रेल लाइन परियोजना यातायात के लिए एक रेलवे गलियारा प्रदान करेगी, जिससे तटीय क्षेत्र और ओडिशा के पश्चिमी भाग के बीच कुशल आवाजाही की सुविधा मिलेगी।
कंसल्टेंसी
समीक्षा
केआरसीएल निम्नलिखित के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान कर रहा है:
सेंट्रल रेलवे, साउथ ईस्ट रेलवे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, महाराष्ट्र रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड, मुंबई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी, दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट, सूरत नगर निगम, वलसाड नगरपालिका आदि।