बुलेटिन नंबर 02 गाड़ियों का रद्दीकरण

दिनांक 10.07.2024 के बुलेटिन संख्या 01 मडुरे-पेडणे सेक्शन के बीच पेडणे सुरंग में पानी का रिसाव होने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों को रद्द किया गया है।

गाड़ियों को रद्द करना :

  1. दिनांक 10/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.10104 मडगांव जं.-मुंबई सीएसएमटी मांडोवी एक्सप्रेस की सेवा रद्द की गई है।

  2. दिनांक 10/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.50108 मडगांव जं. - सावंतवाड़ी रोड पैसेंजर की सेवा रद्द की गई है।

बुलेटिन नंबर 01 गाड़ियों को रद्द एवं मार्ग परिवर्तन करना

दिनांक 09/07/2024 को 14:35 बजे से कोंकण रेलवे के कारवार क्षेत्र के मडुरे-पेडणे सेक्शन किलोमीटर 386/6-7 के बीच पेडणे सुरंग में पानी का रिसाव हो गया था। इसलिए 22:13 बजे टीएफसी दिया गया। परंतु, दिनांक 10/07/2024 को 02:59 बजे पुनः पानी का रिसाव प्रारंभ हो गया साथ ही इसकी तीव्रता भी बढ़ गई, इसलिए निम्नलिखित गाड़ियों को रद्द और मार्ग-परिवर्तन किया गया है।

गाड़ियों को रद्द करना:

  1. दिनांक 10/07/2024 को गाड़ी सं.22229 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. वंदे भारत एक्सप्रेस को रद्द किया गया।

गाड़ी सं.16585 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु - मुरूडेश्वर दैनिक एक्सप्रेस के समय में संशोधन

दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा दिनांक 01/08/2024 से प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16585 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु - मुरूडेश्वर दैनिक एक्सप्रेस के समय को निम्न दिए गए विवरण के अनुसार संशोधित करने का निर्णय लिया गया है:

गाड़ी सं.16585 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु - मुरूडेश्वर दैनिक एक्सप्रेस:

स्टेशन

मौजूदा समय

संशोधित समय

सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु

20:15

19:45

बेंगलुरू कैंट

20:28 / 20:30

गाड़ी सं.17321/17322 वास्को-द-गामा - जसीडीह जं. – वास्को-द-गामा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) की संरचना में संशोधन

गाड़ी सं.17321/17322 वास्को-द-गामा - जसीडीह जं. – वास्को-द-गामा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) के कन्वेंशनल रेक को निम्न दिए गए विवरण के अनुसार बदलने का निर्णय लिया गया है :

मौजूदा डिब्बों की संरचना

संशोधित डिब्बों की संरचना

दिनांक से

संशोधित डिब्बों की संरचना

दिनांक से

द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 04

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 05

इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03

शयनयान - 02

सामान्य - 03

मानसून 2024 के दौरान गाड़ियों के समय में संशोधन

गाड़ी सं.12620 मंगलुरु सेंट्रल - लोकमान्य तिलक टर्मिनस मत्स्यगंधा एक्सप्रेस (दैनिक) के मडगांव जं. स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से समय में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:

क्र.सं.

गाड़ी संख्या

स्टेशन

मौजूदा समय

संशोधित समय

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि

1

12620 मंगलुरु सेंट्रल - लोकमान्य तिलक टर्मिनस मत्स्यगंधा एक्सप्रेस (दैनिक)

मडगांव जं.

19:30 / 19:35

गाड़ी सं.16595/16596 पंचगंगा एक्सप्रेस के लिए अस्थायी आधार पर कुणिगल स्टेशन पर दिए गए ठहराव की अवधि बढ़ाना

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! दिनांक 01/07/2024 से 31/12/2024 तक मौजूदा समय के अनुसार छह महीने की अवधि के लिए गाड़ी सं.16595/16596 क्रांतिवीर सांगोल्लि रायण्ण बेंगलुरु स्टेशन - कारवार - क्रांतिवीर सांगोल्लि रायण्ण बेंगलुरु स्टेशन 'पंचगंगा' एक्सप्रेस (दैनिक) को प्रयोगात्मक आधार पर कुणिगल स्टेशन पर दिए गए अस्थायी ठहराव की अवधि बढ़ाने संबंधी निर्णय लिया गया है।

उपर्युक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे सेवाओं का लाभ उठाएं।

 

गाड़ी सं.12779/12780 वास्को-द-गामा - ह.निजामुद्दीन – वास्को-द-गामा दैनिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के मथुरा जं. पर समय में संशोधन

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 05/07/2024 से आगरा मंडल के मथुरा जं. स्टेशन पर निम्नलिखित गाड़ी के समय को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है।

क्र.सं.

गाड़ी संख्या

स्टेशन

मौजूदा समय

संशोधित समय

यात्रा प्रारंभ होने की तिथि

1

12779 वास्को-द-गामा – ह.निजामुद्दीन दैनिक सुपरफास्ट गोवा एक्सप्रेस

मथुरा जं.

04:00 / 04:02

04:00 / 04:05

गाड़ी सं.01139/01140 नागपुर - मडगांव जं. - नागपुर द्वि-साप्ताहिक विशेष की सेवाएं बढ़ाना

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! मध्य रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.01139/01140 नागपुर - मडगांव जं. - नागपुर द्वि-साप्ताहिक विशेष में मौजूदा ठहराव, समय और संरचना के साथ सेवाएं बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:

गाड़ी संख्या

संचालन के दिन

तक अधिसूचित

बढ़ाई गई तिथि

01139 नागपुर - मडगांव जं. द्वि-साप्ताहिक विशेष

बुधवार और शनिवार

29/06/2024

गाड़ी सं.09057 / 09058 उधना जं. - मंगलुरु जं. - उधना जं. विशेष की अवधि बढ़ाना

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए संशोधित मानसून समय के साथ निम्नलिखित विशेष गाड़ी की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं

1) गाड़ी सं.09057 / 09058 उधना जं. - मंगलुरु जं. - उधना जं. द्वि-साप्ताहिक विशेष:

गाड़ियों में अस्थायी आधार पर डिब्बों की वृद्धि

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित गाड़ियों में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बा लगाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:

क्र.सं.

गाड़ी संख्या

संशोधित डिब्बा

वृद्धि के बाद लोड

अस्थायी वृद्धि की अवधि और यात्रा प्रारंभ करने की तिथि

1

22475 हिसार - कोयम्बत्तूर जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस