पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
दक्षिण पश्चिम रेलवे के साथ समन्वय से वास्को-द-गामा और कोरी के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन नं. 00643 वास्को-द-गामा - कोरी पार्सल स्पेशल शनिवार, 9 मई,2020 को वास्को-द-गामा से 23:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन 07:55 बजे कोरी पहुंचेगी।
ट्रेन नं. 00644 कोरी - वास्को-द-गामा पार्सल स्पेशल सोमवार, 11 मई,2020 को 14:00 बजे कोरी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन 22:30 बजे वास्को-द-गामा पहुंचेगी।
कोंकण रेल मार्ग पर इन ट्रेनों की समय-सारणी निम्नानुसार है:-
पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
दक्षिण पश्चिम रेलवे के समन्वय में वास्को-द-गामा और शालिमार के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पार्सल ट्रेन आवश्यक वस्तु गंतव्य स्थान तक पहुंचाना सुनिश्चित करती है।
ट्रेन नं.00641 वास्को-द-गामा - शालीमार पार्सल स्पेशल वास्को-दा-गामा से गुरुवार, 07 मई,2020 को 23:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 21:15 बजे शालीमार पहुंचेगी।
ट्रेन नं.00642 शालीमार - वास्को-द-गामा पार्सल स्पेशल शालीमार से रविवार, 10 मई, 2020 को 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 10:45 बजे वास्को-द-गामा पहुंचेगी।
कोंकण रेलवे पर इन गाड़ियों की समय-सारणी निम्नानुसार है:
पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
कोंकण रेलवे ने वेर्णा से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए ट्रेन नंबर 00142 पार्सल स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है।यह ट्रेन बुधवार दिनांक 06/05/2020 को 21:00 बजे वेर्णा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05:00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यह पार्सल ट्रेन आवश्यक वस्तु गंतव्य स्थान तक पहुंचाना सुनिश्चित करती है।
इसकी समय सारणी निम्नानुसार है :
दिनांक
स्टेशन
ट्रेन नं. 00142 वेर्णा - कानपुर
सेंट्रल पार्सल स्पेशल की समय- सारणी
06/05/2020
पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
पश्चिम रेलवे के समन्वय में ओखा और तिरूवनंतपुरम के बीच और एक पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पार्सल ट्रेन आवश्यक वस्तु गंतव्य स्थान तक पहुंचाना सुनिश्चित करती है।
ट्रेन नं.00933 ओखा - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पार्सल स्पेशल मंगलवार, 05 मई, 2020 को 13.10 बजे ओखा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 12:00 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी।
ट्रेन नं.00934 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - ओखा पार्सल स्पेशल गुरुवार, 07 मई 2020 को 23:00 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 21:40 बजे ओखा पहुंचेगी।
कोंकण रेलवे पर इन गाड़ियों की समय-सारणी निम्नानुसार है:
पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
दक्षिण पश्चिम रेलवे के समन्वय में वास्को-द-गामा और शालिमार के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पार्सल ट्रेन आवश्यक वस्तु गंतव्य स्थान तक पहुंचाना सुनिश्चित करती है।
ट्रेन नं.00639 वास्को-द-गामा - शालीमार पार्सल स्पेशल वास्को-दा-गामा से सोमवार, 04 मई,2020 को 23:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 21:15 बजे शालीमार पहुंचेगी।
ट्रेन नं.00640 शालीमार - वास्को-द-गामा पार्सल स्पेशल शालीमार से गुरुवार, 7 मई, 2020 को 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 10:45 बजे वास्को-द-गामा पहुंचेगी।
कोंकण रेलवे पर इन गाड़ियों का की समय-सारणी निम्नानुसार है:
कोवीड-19 लॉकडाउन के मद्देनजर पैसेंजर ट्रेन सेवाओं को रद्द करने की अवधि बढ़ाना
कोवीड-19 के मद्देनजर उठाए गए निवारक उपायों के रूप में रेल मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कोंकण रेलवे सहित भारतीय रेलवे पर सभी मेल / एक्सप्रेस (प्रीमियम ट्रेनों सहित) सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को रद्द करने की अवधि 17 मई, 2020 तक बढ़ाई जाएगी।
हालांकि, गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य सरकारों की आवश्यकता पर विभिन्न स्थानों पर फंसे यात्री,श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों द्वारा की जाएगी।
पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
ट्रेन संख्या 00138 पार्सल स्पेशल को वेर्णा से अंबाला कैंट स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन वेर्णा से मंगलवार 28/04/2020 को 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09:35 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। इस पार्सल ट्रेन से आवश्यक वस्तुओं का परिवहन किया जाएगा।
इसका विवरण निम्नानुसार हैं:
गाड़ी संख्या
दिनांक
स्टेशन
समय
00138 वेर्णा-अंबाला कैंट पार्सल स्पेशल
28/04/2020
पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
दक्षिण पश्चिम रेलवे के समन्वय में वास्को-द-गामा और मैसर्स कॉन्टिनेंटल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड / दिवाना स्टेशन साइडिंग (पीसीडब्ल्यूडी) के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन नं.00695 वास्को-द-गामा - दिवाना स्टेशन साइडिंग (पीसीडब्ल्यूडी) पार्सल स्पेशल, 24 अप्रैल, 2020 शुक्रवार को वास्को-द-गामा से 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 10:30 बजे दिवाना स्टेशन पहुंचेगी।
पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
ट्रेन नं. 00128 पार्सल स्पेशल को वेर्णा से रोहा और कल्याण होकर उत्तर सीमांत रेलवे (03 पार्सल वैन) के रंगिया डिवीजन के चांगसारी (सीजीएस) स्टेशन तथा दक्षिण पूर्व रेलवे (02 पार्सल वैन) के खड़गपुर डिवीजन के शालीमार स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया गया है। पार्सल ट्रेन में दवाइयां, चिकित्सा उपकरण, आम और अन्य इसकी तरह खराब होने वाली वस्तुएं होंगी।
विवरण निम्नानुसार है:
ट्रेन नं.
दिनांक
स्टेशन
समय
00128
वेर्णा - चंगसारी / शालीमार
पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
दिनांक 19/04/2020 की प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में ओखा और तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के बीच निर्धारित वाणिज्यिक हाल्ट और टाइमिंग के साथ और एक पार्सल विशेष ट्रेन की सेवा को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन नं. 00933 ओखा - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पार्सल स्पेशल सोमवार, 27 अप्रैल, 2020 को ओखा से 13:10 बजे रवाना होगी और यह ट्रेन तीसरे दिन 12:00 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी।
ट्रेन नं. 00934 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - ओखा पार्सल स्पेशल तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से बुधवार, 29 अप्रैल, 2020 को 23:00 बजे रवाना होगी और ट्रेन तीसरे दिन 21:40 बजे ओखा पहुंचेगी।