कोंकण रेलवे पर स्वतंत्रता दिवस – 2020 समारोह का आयोजन
कोंकण रेलवे ने कोंकण रेल विहार, नेरुल, नवी मुंबई में उचित सामाजिक दूरी के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया। श्री संजय गुप्ता / अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया।
वर्ष 2020 के दौरान गणपति विशेष गाड़ियों का संचालन
दिनांक 14/08/2020 को जारी “वर्ष 2020 के दौरान गणपति विशेष गाड़ियों का संचालन" संबंधी प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए पश्चिम रेलवे के समन्वय से मुंबई सेंट्रल / बांद्रा (ट) और सावंतवाड़ी रोड / कुडाल स्टेशनों के बीच अतिरिक्त गणपति विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ियों का विवरण निम्नानुसार है।
वर्ष 2020 के दौरान गणपति विशेष गाड़ियों का संचालन
कोंकण क्षेत्र में मनाए जाने वाले सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है, गणेश चतुर्थी । इस त्योहार के महत्व को ध्यान में रखते हुए और कोरोना महामारी के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए कोंकण रेलवे ने मध्य रेलवे के समन्वय से मुंबई सीएसएमटी / लोकमान्य तिलक (ट) और रत्नागिरी / सावंतवाडी रोड / कुडाल स्टेशनों के बीच गणपति विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ियों का विवरण निम्नानुसार है।
1) गाड़ी सं.01107/01108 लोकमान्य तिलक (ट) - रत्नागिरी - लोकमान्य तिलक (ट) दैनिक विशेष:
विशेष गाड़ियों को रद्द करना, आंशिक रूप से रद्द करना और मार्ग परिवर्तन
रेलवे बोर्ड ने निम्नलिखित गाड़ियों को रद्द करने, आंशिक रूप से रद्द करने और मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया है:
गाडियां रद्द करनाः
समाचार 1 - कोंकण रेल मार्ग पर ट्रेनों की स्थिति
कोंकण रेलवे मार्ग पर ट्रेनों की स्थिति के बारे में 06 अगस्त 2020 को जारी प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में निम्नलिखित ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है । विवरण निम्नानुसार हैं:
-
दिनांक 06 से 20 अगस्त,2020 तक ट्रेन नंबर 02617 एर्नाकुलम - ह. निजामुद्दीन सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन (मडगाँव - लोंडा - मिरज - पुणे - पनवेल - कल्याण) किया गया है (15 ट्रिप्स)।
कोंकण रेल मार्ग पर ट्रेनों की स्थिति
पिछले 24 घंटे में भारी वर्षा के कारण कारवार क्षेत्र के मडूरे और पेडणे स्टेशन के बीच किमी 384 / 6-7 पर पेडणे सुरंग के अंदर सुरंग लाइण्ड दीवार 06 अगस्त, 2020 को 02:50 बजे गिर गई। आगे की सूचना प्राप्त होने तक इस सेक्शन में यातायात को रोक दिया गया है। कोई हताहत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। कोंकण रेलवे के अधिकारी शीघ्र यातायात शुरू करने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
इसके कारण निम्नलिखित ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है:
पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
ट्रेन संख्या 00168 पार्सल स्पेशल को वेर्णा से कोरी स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन रविवार, 26/07/2020 को 23:30 बजे वेर्णा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09:45 बजे कोरी पहुंचेगी। इस पार्सल ट्रेन से आवश्यक वस्तुओं का परिवहन किया जाएगा।
कोंकण रेलवे मार्ग पर समयसारणी निम्नानुसार हैं:
दिनांक
स्टेशन
ट्रेन संख्या 00168 वेर्णा - कोरी पार्सल स्पेशल की समयसारणी
26/07/20
वेर्णा
23:30
27/07/20
पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
ट्रेन संख्या 00166 पार्सल स्पेशल को वेर्णा से कोरी स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन मंगलवार, 21/07/2020 को 19:00 बजे वेर्णा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05:15 बजे कोरी पहुंचेगी। इस पार्सल ट्रेन से आवश्यक वस्तुओं का परिवहन किया जाएगा।
कोंकण रेलवे मार्ग पर समयसारणी निम्नानुसार हैं:
दिनांक
स्टेशन
ट्रेन संख्या 00166 वेर्णा - कोरी पार्सल स्पेशल की समयसारणी
21/07/20
वेर्णा
गाड़ी संख्या 06345/06346 लोकमान्य तिलक (ट.) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस विशेष के समय में संशोधन
मध्य रेलवे द्वारा निम्नलिखित गाड़ियों के समय में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या
स्टेशन
वर्तमान समय
संशोधित समय
यात्रा तिथि से
06345 लोकमान्य तिलक (ट.)- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस विशेष
रोहा
14:35
14:55
पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
ट्रेन संख्या 00160 पार्सल स्पेशल को वेर्णा से कोरी स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन वेर्णा से गुरुवार, 02/07/2020 को 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 18:30 बजे कोरी पहुंचेगी। इस पार्सल ट्रेन से आवश्यक वस्तुओं का परिवहन किया जाएगा।
कोंकण रेलवे मार्ग पर समयसारणी निम्नानुसार हैं:
दिनांक
स्टेशन
ट्रेन संख्या 00160 वेर्णा - कोरी पार्सल स्पेशल की समयसारणी
02/07/20
वेर्णा
10:00