पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
दिनांक 19/04/2020 की प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में ओखा और तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के बीच निर्धारित वाणिज्यिक हाल्ट और टाइमिंग के साथ और एक पार्सल विशेष ट्रेन की सेवा को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन नं. 00933 ओखा - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पार्सल स्पेशल सोमवार, 27 अप्रैल, 2020 को ओखा से 13:10 बजे रवाना होगी और यह ट्रेन तीसरे दिन 12:00 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी।
ट्रेन नं. 00934 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - ओखा पार्सल स्पेशल तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से बुधवार, 29 अप्रैल, 2020 को 23:00 बजे रवाना होगी और ट्रेन तीसरे दिन 21:40 बजे ओखा पहुंचेगी।
कोविड-19 लॉकडाउन के मद्देनजर पैसेंजर ट्रेन सेवाओं को रद्द करने की अवधि को बढ़ाना
कोविड -19 के मद्देनजर निवारक उपायों के रूप में रेल मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कोंकण रेलवे सहित भारतीय रेलवे पर सभी मेल / एक्सप्रेस (प्रीमियम ट्रेनों सहित) और सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को रद्द करनी की अवधि 03 मई,2020 के 24:00 बजे तक बढ़ाई जाएगी।
देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रो-रो, गुड्स और पार्सल ट्रेनों की आवाजाही जारी रहेगी।
इसके आगे की सूचना प्राप्त होने तक ई टिकटों सहित किसी भी प्रकार के टिकटों की कोई भी बुकिंग नहीं की जाएगी। हालांकि, पहले ऑनलाइन बुक किए गए टिकट के लिए ऑनलाइन रद्दीकरण की सुविधा क्रियाशील रहेगी।
कोंकण रेलवे द्वारा पीएम-केयर्स फंड में योगदान
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण भारत और पूरे विश्व में वर्तमान स्थिति एक गंभीर चिंता का विषय है और इसके लिए तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है। कोंकण रेलवे समझती है कि वर्तमान में इसके लिए सबसे अधिक सहायता की आवश्यकता है।
कोंकण रेलवे पर महत्वपूर्ण एवं अत्यावश्यक वस्तुओं का परिवहन
कोंकण रेलवे पूरे देश की जनता के लिए महत्वपूर्ण एवं अत्यावश्यक वस्तुओं की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मालगाड़ी (24x7) का परिचालन कर रही है। लॉकडाउन के प्रभावों को कम करने के लिए अगले कुछ दिनों में महत्वपूर्ण वस्तुओं का परिवहन करना अति अत्यावश्यक है।
कोंकण रेलवे आवश्यक मात्रा के साथ मांग किए जाने पर के.आर. सेक्शन से भारतीय रेलवे के विभिन्न स्टेशनों के लिए विशेष पार्सल ट्रेन चलाने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्सल ट्रेन दवाओं, चिकित्सा उपकरणों जैसी अत्यावश्यक वस्तुओं और फलों (आम) तथा सब्जियों जैसी अन्य खराब होने वाली वस्तुओं को ले जा सकती है।
कोंकण रेलवे अपनी निरंतर माल ढुलाई सेवाओं के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रयासरत
कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरा देश बंद है, कोंकण रेलवे भारतीय रेलवे का एक अंग होने के नाते देशवासियों के कल्याण हेतु कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपनी निरंतर माल ढुलाई सेवाओं के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
पैसेंजर ट्रेन सेवाओं को 14 अप्रैल, 2020 के 24:00 बजे तक रद्द करना
कोविड -19 के मद्देनजर निवारक उपायों को जारी रखने के लिए, रेल मंत्रालय ने कोंकण रेलवे मार्ग सहित भारतीय रेलवे पर यात्री सेवाओं अर्थात सभी मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों, प्रीमियम ट्रेनों, यात्री ट्रेनों को 14 अप्रैल, 2020 के 24:00 बजे तक रद्द करने का निर्णय लिया है। ।
हालांकि, अत्यावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा।
कोंकण रेलवे अत्यावश्यक वस्तुओं की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करती है
कोविड-19 (COVID-19) महामारी के कारण, भारतीय रेलवे ने 31 मार्च, 2020 तक सभी यात्री ट्रेन सेवाओं के संचालन को स्थगित कर दिया है। जोनल रेलवे के साथ समन्वय से कोंकण रेलवे आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए निरंतर मालभाड़ा सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए केवल मालगाड़ियों का परिचालन कर रही है।
कोंकण रेलवे 03 राज्यों यानी महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक से होकर गुजरती है और इन राज्य सरकारों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य कर रही है ताकि कोविड-19(COVID-19) के मद्देनजर लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों के बीच, आवश्यक वस्तुओं की रेकों का समय पर आसानी से संचालन किया जा सके।
कोविड-19 (COVID-19) के परिणामस्वरूप ट्रेन सेवाओं को रद्द करना
कोविड-19 (COVID-19) महामारी के लिए निवारक उपायों को जारी रखते हुए, रेलवे बोर्ड ने प्रीमियम ट्रेनों सहित सभी मेल / एक्सप्रेस और सभी यात्री ट्रेनों की सेवा 31/03/2020 को 24:00 बजे तक रद्द करने का निर्णय लिया है।
असुविधा के लिए खेद है। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें।
कोंकण रेलवे पर दिनांक 22.03.2020 को ट्रेन सेवाएं रद्द करना
कोंकण रेलवे पर दिनांक 22.03.2020 को "ट्रेन सेवाओं को रद्द करने" के संबंध में दिनांक 21.03.2020 की प्रेस रिलीज की निरंतरता में कोरोनोवायरस संकट के मद्देनजर रविवार को 'जनता कर्फ्यू' के अनुपालन में निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है:
1) ट्रेन नं. 16337 ओखा - एर्नाकुलम जंक्शन द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी गई है।
2) ट्रेन नं. 12618 ह. निजामुद्दीन - एर्नाकुलम जंक्शन "मंगला" दैनिक एक्सप्रेस दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी गई है।
पीआरएस काउंटर जनरेट टिकट के लिए धनवापसी नियमों को शिथिल करना – कोविड 19 के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ से बचने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए एक कदम
भीड़ वाली जगहों से बचने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ टिकट धनवापसी का लाभ उठाने के लिए रेल यात्रियों को सुविधा प्रदान करने हेतु रेल मंत्रालय ने विशेष मामले के रूप में पीआरएस काउंटर जनरेट टिकटों के लिए धनवापसी नियम शिथिल किए हैं।
ई-टिकट के लिए सभी नियम समान हैं, इसलिए यात्री को इस टिकट की धनवापसी के लिए स्टेशन आने की जरूरत नहीं है। यह छूट 3 महीने की यात्रा अवधि के लिए है यानी 21 मार्च से 21 जून, 2020 तक। पीआरएस काउंटर जनरेट टिकटों के लिए रिफंड नियमों में छूट इस प्रकार है: