एसी ट्रैक्शन के साथ गाड़ियों का संचालन
एसी ट्रैक्शन (इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव) के साथ निम्नलिखित गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है:
क्र.स.
गाड़ी संख्या
दिनांक से
1
12432 ह.निजामुद्दीन - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस
20/09/2022 (मंगलवार)
2
22414 ह.निजामुद्दीन - मडगांव ज. राजधानी एक्सप्रेस
23/09/2022 (शुक्रवार)
3
12431 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - ह.निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
गाडियों में डिब्बों की अस्थायी आधार पर वृद्धि
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित गाड़ियों में अस्थायी आधार पर एक शयनयान डिब्बा बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैः
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
बढ़ाए गए डिब्बे
यात्रा प्रारंभ होने की तिथि
1
19578 जामनगर - तिरुनेलवेली एक्सप्रेस
01 शयनयान डिब्बा
16/09/2022 और 17/09/2022
2
19577 तिरुनेलवेली -जामनगर एक्सप्रेस
गाड़ी सं.22119/22120 मुंबई सीएसएमटी - करमाली - मुंबई सीएसएमटी तेजस एक्सप्रेस में एक चेयर कार डिब्बा जोड़ना
दिनांक 12/09/2022 की ''गाड़ी सं.22119/22120 मुंबई सीएसएमटी-करमाली-मुंबई सीएसएमटी 'तेजस' एक्सप्रेस के विस्टा डोम कोच के लिए बुकिंग" प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में, प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को सीट उपलब्ध कराने के लिए गाड़ी सं.22119/22120 मुंबई सीएसएमटी - करमाली - मुंबई सीएसएमटी तेजस एक्सप्रेस के विस्टा डोम डिब्बे के स्थान पर निम्नानुसार दिनों में एक चेयर कार डिब्बा जोडा जाएगा:
-
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
बढ़ाए गए डिब्बे
टिप्पणियां
1
एसी ट्रैक्शन के साथ गाड़ियों का संचालन
कोंकण रेलवे मार्ग पर एसी ट्रैक्शन (इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव) के साथ निम्नलिखित गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है:
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
यात्रा प्रारंभ होने की तिथि
1
16346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) नेत्रावती एक्सप्रेस
20/09/2022 (मंगलवार)
2
16345 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रावती एक्सप्रेस
22/09/2022 (गुरुवार)
3
गाड़ी सं.16346/16345 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रावती एक्सप्रेस की संरचना में परिवर्तन
गाड़ी सं.16346/16345 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रावती एक्सप्रेस की संरचना में निम्नानुसार विवरण के अनुसार परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है:
गाड़ी संख्या
अधिसूचित संरचना
संशोधित संरचना
दिनांक से
गाड़ी सं.16346/16345 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) -तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रावती एक्सप्रेस
द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित – 02 डिब्बे,
तृतिय श्रेणी वातानुकूलित - 06 डिब्बे,
गाड़ी सं.11099/11100 लोकमान्य तिलक (ट) - मडगांव जं.- लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस की संरचना में संशोधन
दिनांक 04/11/2022 (शुक्रवार) से गाड़ी सं.11099/11100 लोकमान्य तिलक (ट)-मडगांव जं.-लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस (सप्ताह में 04 दिन) की संरचना में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है:
गाड़ी संख्या
अधिसूचित संरचना
संशोधित संरचना
गाड़ी सं.11099/11100 लोकमान्य तिलक (ट)-मडगांव जं.-लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस (सप्ताह में 04 दिन)
प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी
गाड़ी सं.22119/22120 मुंबई सीएसएमटी-करमाली-मुंबई सीएसएमटी 'तेजस' एक्सप्रेस के विस्टा डोम डिब्बे की बुकिंग
दिनांक 10/09/2022 की प्रेस विज्ञप्ति ''गाड़ी सं.22119/22120 मुंबई सीएसएमटी-करमाली-मुंबई सीएसएमटी 'तेजस' एक्सप्रेस को मडगांव जंक्शन तक बढ़ाना'' की निरंतरता में दिनांक 15/09/2022 से गाड़ी सं.22119/22120 मुंबई सीएसएमटी-करमाली-मुंबई सीएसएमटी 'तेजस' एक्सप्रेस से संलग्न विस्टाडोम डिब्बे के लिए बुकिंग दिनांक 14/09/2022 से सभी यात्री आरक्षण प्रणालियों (पीआरएस), इंटरनेट और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू की जाएगी।
गाड़ियों में डिब्बों का अस्थायी आधार पर वृद्धि
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित गाड़ियों में अस्थायी आधार पर 01 शयनयान डिब्बा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है:
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
बढ़ाया गया डिब्बा
यात्रा प्रारंभ होने की तिथि
1
19260 भावनगर-कोचुवेली एक्सप्रेस
एक शयनयान डिब्बा
20/09/2022
2
19259 कोचुवेली - भावनगर एक्सप्रेस
22/09/2022
दक्षिण पश्चिम रेलवे पर अपग्रेडेशन कार्य
दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा दिनांक 15/09/2022 से 21/09/2022 तक हुब्बल्लि मंडल में कुलेम स्टेज - I कैसल रॉक – वास्को-द-गामा सेक्शन चांदर गोवा स्टेज II के बीच दोहरीकरण कार्य शुरू करने के संबंध में अपग्रेडेशन कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
गाड़ियों को रद्द करना :
1. दिनांक 18/09/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.07342 वास्को-द-गामा - कुलेम पैसेंजर की सेवा पूरी तरह से रद्द की गई है।
गाड़ी सं.02198/02197 जबलपुर जं. - कोयंबत्तूर जं. - जबलपुर जं. साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार विशेष की सेवाओं में वृद्धि
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! पश्चिम मध्य रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.02198/02197 जबलपुर जं. - कोयंबत्तूर जं. - जबलपुर जं. साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार विशेष के मौजूदा ठहराव और संरचना के साथ सेवाओं में वृध्दि करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्ननुसार हैं:
गाड़ी सं.02198/02197 जबलपुर जं. - कोयंबत्तूर जं. - जबलपुर जं. साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार विशेष
मानसून समय: