परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए विशेष गाड़ियों का संचालन

परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए खुश खबर ! राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए मध्य रेलवे और दक्षिण पश्चिम रेलवे के समन्वय से मुंबई सी एस एम टी / छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापुर) और सावंतवाड़ी रोड / मडगांव जंक्शन के बीच विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। इसका विवरण निम्नानुसार हैं:

1) गाड़ी सं. 01135/01136 मुंबई सी एस एम टी - सावंतवाड़ी रोड - मुंबई सी एस एम टी विशेष:

गाड़ी संख्या 06585/06586 यशवंतपुर - कारवार – यशवंतपुर विशेष की संरचना में संशोधन

परीक्षा विशेष और नियमित विशेष रेलगाड़ियों के संचालन के संबंध में दिनांक 03/09/2020 को जारी प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में, दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 06585/06586 यशवंतपुर - कारवार - यशवंतपुर दैनिक विशेष एक्सप्रेस के 15 कोचों की मौजूदा संरचना को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है। इसका विवरण निम्नानुसार है:

संशोधित संरचना:

संरचना: कुल 14 एलएचबी डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित- 01 डिब्बा, स्लीपर – 07, सेकंड सिटींग – 03 डिब्बा, जेनरेटर कार – 02 डिब्बे।

परीक्षा विशेष और नियमित विशेष गाड़ियों का संचालन

छात्रों और यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!! रेल मंत्रालय द्वारा यशवंतपुर और कारवार के बीच अर्थात् नेलमंगला - श्रवणबेलगोला - पडिल बाय पास से होकर परीक्षा विशेष और नियमित विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

गाड़ी सं.06585/06586 यशवंतपुर - कारवार - यशवंतपुर दैनिक विशेष एक्सप्रेस:

गाड़ी सं.06585 यशवंतपुर - कारवार दैनिक विशेष एक्सप्रेस अगले आदेश मिलने तक 04 सितंबर, 2020 (शुक्रवार) से 18.45 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.25 बजे कारवर पहुंचेगी।

विशेष गाड़ियों को रद्द करना, आंशिक रूप से रद्द करना और मार्ग परिवर्तन करना

रेलवे बोर्ड ने दिनांक 10/09/2020 तक निम्नलिखित गाड़ियों को रद्द करने, आंशिक रूप से रद्द करने और मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया है:

गाड़ियां रद्द करना:

1) गाड़ी सं.06346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष एक्सप्रेस दिनांक 21/08/2020 से 10/09/2020 तक रद्द कर दी गई है।

2) गाड़ी सं.06345 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल विशेष एक्सप्रेस दिनांक 21/08/2020 से 10/09/2020 तक रद्द कर दी गई है।

3) गाड़ी सं.02432 नई दिल्ली - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल राजधानी विशेष एक्सप्रेस दिनांक 23/08/2020 से 09/09/2020 तक रद्द कर दी गई है।

गणपति विशेष गाड़ियों के समय में संशोधन

दिनांक 14/08/2020 की "वर्ष 2020 में गणपति विशेष गाड़ियों का संचालन" प्रेस विज्ञप्ति के निरंतरता में निम्नलिखित गणपति विशेष गाड़ियों के समय में संशोधन किया गया है।

क्र.सं.

गाड़ी सं.

ठाणे

पनवेल

रोहा

समय

मौजूदा

संशोधित

मौजूदा

गाड़ी सं.01111 मुंबई सीएसएमटी - सावंतवाड़ी रोड विशेष के समय में संशोधन

दिनांक 14/08/2020 की "वर्ष 2020 के दौरान गणपति विशेष गाड़ियों का संचालन" प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में गाड़ी सं.01111 मुंबई सीएसएमटी - सावंतवाड़ी रोड दैनिक विशेष के समय में दिनांक 25 अगस्त से 05 सितंबर 2020 तक संशोधन किया गया है।


यह गाड़ी सावंतवाड़ी रोड स्टेशन पर पहले अधिसूचित समय के स्थान पर अब 16.30 बजे पहुंचेगी।


यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें।

अतिरिक्त गणपति विशेष गाड़ियों का संचालन

भगवान गणेश के भक्तों के लिए खुश खबर !!! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे के समन्वय से अहमदाबाद / वडोदरा और रत्नागिरी / कुडाल / सावंतवाड़ी रोड स्टेशनों के बीच अतिरिक्त गणपति विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ियों का विवरण निम्नानुसार है:

1) गाड़ी सं.09416/09415 अहमदाबाद - कुडाल - अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष (विशेष किराए पर):

गाड़ी सं.09416 अहमदाबाद जंक्शन - कुडाल साप्ताहिक विशेष (विशेष किराए पर) मंगलवार, 18 और 25 अगस्त, 2020 को अहमदाबाद जंक्शन से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.30 बजे कुडाल पहुंचेगी। (02 फेरे)।

कोंकण रेलवे पर स्वतंत्रता दिवस – 2020 समारोह का आयोजन

Image removed.

कोंकण रेलवे ने कोंकण रेल विहार, नेरुल, नवी मुंबई में उचित सामाजिक दूरी के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया। श्री संजय गुप्ता / अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया।

वर्ष 2020 के दौरान गणपति विशेष गाड़ियों का संचालन

दिनांक 14/08/2020 को जारी “वर्ष 2020 के दौरान गणपति विशेष गाड़ियों का संचालन" संबंधी प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए पश्चिम रेलवे के समन्वय से मुंबई सेंट्रल / बांद्रा (ट) और सावंतवाड़ी रोड / कुडाल स्टेशनों के बीच अतिरिक्त गणपति विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ियों का विवरण निम्नानुसार है।

वर्ष 2020 के दौरान गणपति विशेष गाड़ियों का संचालन

कोंकण क्षेत्र में मनाए जाने वाले सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है, गणेश चतुर्थी । इस त्योहार के महत्व को ध्यान में रखते हुए और कोरोना महामारी के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए कोंकण रेलवे ने मध्य रेलवे के समन्वय से मुंबई सीएसएमटी / लोकमान्य तिलक (ट) और रत्नागिरी / सावंतवाडी रोड / कुडाल स्टेशनों के बीच गणपति विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ियों का विवरण निम्नानुसार है।

 

1) गाड़ी सं.01107/01108 लोकमान्य तिलक (ट) - रत्नागिरी - लोकमान्य तिलक (ट) दैनिक विशेष: