गाड़ी सं.12741/12742 वास्को-द-गामा - पटना जं. – वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस को आईआरएस से एलएचबी स्टॉक की रेक में परिवर्तन को रद्द करना

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने गाड़ी सं.12741/12742 वास्को-द-गामा - पटना जं. – वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस के आईआरएस रेक (01 रेक) को दिनांक 15/11/2023 से वास्को-द-गामा से और 18/11/2023 से पटना जंक्शन से एलएचबी स्टॉक में परिवर्तित करने संबंधी अधिसूचित किया है। अब, एलएचबी स्टॉक से आईआरएस रेक में बदलने के निर्णय को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है और गाड़ी सं.12741/12742 वास्को-द-गामा - पटना जं. – वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस मौजूदा संरचना को बरकरार रखते हुए मौजूदा आईसीएफ रेक के साथ चलाई जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।

गाड़ी सं.50108/10106 एवं 10105/50107 में इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों में वृद्धि की अवधि बढ़ाना

निम्नलिखित गाड़ियों में 02 सामान्य डिब्बों के स्थान पर 02 इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों को निम्न दिए गए विवरण के अनुसार अगली सूचना मिलने तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है:

क्र.सं.

गाड़ी सं.

संशोधित डिब्बे की संरचना

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि

1

50108 मडगांव जं. - सावंतवाड़ी रोड पैसेंजर

इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 02

सामान्य - 12

जेनरेटर कार - 01

एसएलआर - 01

 

कडवई - रत्नागिरी और मडगांव - कुमटा सेक्शन के बीच परिसंपत्तियों का रख-रखाव

परिसंपत्तियों के रख-रखाव के लिए निम्नलिखित सेक्शन में 03 घंटे का मेगा ब्लॉक संचालित करने का निर्णय लिया गया है:

ए) दिनांक 10/10/2023 (मंगलवार) को कडवई - रत्नागिरी सेक्शन में 07:40 बजे से 10:40 बजे तक। गाड़िओं की सेवाओं पर पड़ने वाला प्रभाव निम्नानुसार हैं:

  1. दिनांक 09/10/2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं. 19577 तिरुनुलवेली जं. - जामनगर एक्सप्रेस को ठोकुर - रत्नागिरी सेक्शन के बीच 03 घंटे के लिए विनियमित किया जाएगा।

दिनांक 31/12/2023 तक गाड़ी सं.12134 मंगलुरु जं. - मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस की सेवा नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त करना

मध्य रेलवे द्वारा सीएसएमटी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नं. 10 और 11 को बढ़ाने के कारण दिनांक 31/12/2023 तक निम्न दिए गए विवरण के अनुसार गाड़ी सं.12134 मंगलुरु जं. - मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस (दैनिक) को अपने नियत स्टेशन से पूर्व यानी दादर स्टेशन पर सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है:

नियत स्टेशन से पूर्व गाड़ी की सेवा समाप्त करना:

1) दिनांक 30/09/2023 से 31/12/2023 तक प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12134 मंगलूरु जं. - मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस (दैनिक) की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व यानी दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

मध्य रेलवे पर तीसरी लाइन से सातवीं लाइन के लिए वाडीबंदर यार्ड कनेक्टिविटी कार्य

मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 02/10/2023 से 08/10/2023 तक सड़क की तीसरी लाइन के साथ सातवीं लाइन के वाडीबंदर यार्ड कनेक्टिविटी कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व समापन / नियत स्टेशन के बाद सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

गाड़ियों की सेवा नियत स्टेशन से पूर्व समाप्त करना:

1. दिनांक 05/10/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22230 मडगांव जं. - मुंबई सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व यानी दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

गाड़ी सं.16595/16596 पंचगंगा एक्सप्रेस के लिए कुणिगल स्टेशन पर अस्थायी ठहराव की अवधि को बढ़ाना

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! गाड़ी सं.16595/16596 क्रांतिविर संगोल्लि रायण्णा बेंगलुरु स्टेशन - कारवार - क्रांतिविर संगोल्लि रायण्णा बेंगलुरु स्टेशन 'पंचगंगा' एक्सप्रेस (दैनिक) में निम्नानुसार दिए गए समय के साथ दिनांक 06/10/2023 से 05/01/2024 तक तीन महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार पर कुणिगल में अस्थायी ठहराव की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी सं.16595 क्रांतिवीर संगोल्लि रायण्ण बैंगलुरू स्टेशन - कारवार 'पंचगंगा' एक्सप्रेस (दैनिक)

स्टेशन

स्थायी आधार पर डिब्बों को बदलना

निम्नानुसार दिए गए विवरण के अनुसार स्थायी आधार पर निम्नलिखित गाड़ियों में 02 शयनयान डिब्बों को 02 इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों से बदलने का निर्णय लिया गया है:

क्र.सं.

गाड़ी संख्या

मौजूदा डिब्बों की संरचना

के द्वारा बदला गया

संशोधित डिब्बों की संरचना

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि

1

10104 मडगांव जन. - मुंबई सीएसएमटी मांडोवी एक्सप्रेस

कोंकण रेलवे पर स्वच्छता पखवाड़ा - 2023

कोंकण रेलवे पर दिनांक 16 से 30 सितंबर, 2023 तक दो सप्ताह अवधि के लिए स्वच्छता पर जागरूकता लाने के लिए "स्वच्छता पखवाड़ा" मनाया गया। इसे महात्मा गांधी जी की जयंती मनाते हुए उस दिन समापन करने के उद्देश्य से 02 अक्टतूबर, 2023 तक बढ़ाया गया। यह अभियान राष्ट्रीय "स्वच्छ भारत अभियान" को संरेखित करता है और एक स्वच्छ और हरित रेलवे पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने के महत्व पर जोर देता है।

कोंकण रेलवे पर स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत कोंकण रेलवे के कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ लेने के साथ हुई। पखवाड़े के दौरान की गई गतिविधियों की मुख्य झलकियाँ निम्नानुसार हैं:

गाड़ी सं.06071/06072 नागरकोइल - पनवेल - नागरकोइल विशेष का संचालन

दक्षिण रेलवे के समन्वय से त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

गाड़ी सं.06071/06072 नागरकोइल - पनवेल - नागरकोइल विशेष:

गाड़ी सं.06071 नागरकोइल - पनवेल विशेष दिनांक 03/10/2023 मंगलवार को 11:40 बजे नागरकोइल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22:20 बजे पनवेल पहुंचेगी।

गाड़ी सं.06072 पनवेल - नागरकोइल विशेष दिनांक 04/10/2023 बुधवार को 23:50 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 10:00 बजे नागरकोइल पहुंचेगी।

गणपति त्योहार-2023 के दौरान विशेष गाड़ियों का संचालन

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! गणपति त्योहार - 2023 के दौरान अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित अतिरिक्त विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है:

1) गाड़ी सं.07104/07103 मडगांव जं. - पनवेल - मडगांव जं. मेमू विशेष (अनारक्षित):

गाड़ी सं.07104 मडगांव जं. - पनवेल मेमू विशेष (अनारक्षित) दिनांक 30/09/2023, शनिवार को 07:30 बजे मडगांव जंक्शन से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:30 बजे पनवेल पहुंचेगी।

गाड़ी सं.07103 पनवेल - मडगांव जं.