संगमेश्वर रोड - रत्नागिरी सेक्शन के बीच परिसंपत्तियों का रख-रखाव
दिनांक 29/08/2023 (मंगलवार) को 07:30 बजे से 10:30 बजे तक संगमेश्वर रोड - रत्नागिरी (छोड़कर) सेक्शन के बीच परिसंपत्तियों के रख-रखाव के लिए 03 घंटे का मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
1. दिनांक 28/08/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.19577 तिरुनेलवेली - जामनगर एक्सप्रेस की सेवा ठोकुर - रत्नागिरी सेक्शन के बीच 02:30 घंटे के लिए विनियमित की जाएगी।
मध्य रेलवे पर गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! रेल मंत्रालय द्वारा मध्य रेलवे पर निम्नलिखित गाड़ियों को निम्न दिनांक और स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है:
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
स्टेशन
समय
यात्रा प्रारंभ होने की तिथि
1
10105 दिवा जं. - सावंतवाड़ी रोड एक्सप्रेस
रोहा
09:00 / 09:05
25/08/2023
2
10106 सावंतवाड़ी रोड - दिवा जं. एक्सप्रेस
गाड़ी सं.19578/19577 और गाड़ी सं.22908/22907 की रेकों का आईआरएस से एलएचबी स्टॉक में परिवर्तन
गाड़ी सं.19578/19577 जामनगर-तिरुनेलवेली-जामनगर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस और गाड़ी सं.22908/22907 हापा-मडगांव जं. - हापा साप्ताहिक एक्सप्रेस के आईआरएस रेक (02 रेक) को एलएचबी स्टॉक में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। एलएचबी रेक की संशोधित संरचना निम्नानुसार है:
गाड़ी संख्या
मौजूदा डिब्बा संरचना
संशोधित डिब्बा संरचना
दिनांक से
गाड़ी सं.19578/19577 जामनगर - तिरुनेलवेली - जामनगर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02
गाड़ियों में अस्थायी आधार पर डिब्बे में वृद्धि
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित गाड़ियों में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
संशोधित डिब्बा
यात्रा प्रारंभ होने की तिथि
1
19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस
01 शयनयान
25/08/2023 (शुक्रवार)
2
19577 तिरुनेलवेली-जामनगर एक्सप्रेस
गाड़ी सं.06563/06564 यशवन्तपुर - मुरूडेश्वर - यशवन्तपुर साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस की आवधिकता बढ़ाना
यात्रियों के लिए खुश खबर!!!
गाड़ियों में अस्थायी आधार पर डिब्बे में वृद्धि और समय में संशोधन
ए) यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित गाड़ियों में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बा जोड़ने का निर्णय लिया गया है और विवरण निम्नानुसार हैं:
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
संशोधित डिब्बा
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि
1
22908 हापा-मडगांव एक्सप्रेस
01 शयनयान
23/08/2023 (बुधवार)
2
22907 मडगांव जं. - हापा एक्सप्रेस
25/08/2023 (शुक्रवार)
गाड़ी सं.12620/12619 मंगलुरु सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) - मंगलुरु सेंट्रल मत्स्यगंधा एक्सप्रेस में अस्थायी आधार पर डिब्बों में वृद्धि
प्रतीक्षासूची में टिकट धारित यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित गाड़ियों में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
क्र.सं
गाड़ी संख्या
संशोधित डिब्बा
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि
1
12620 मंगलुरु सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) मत्स्यगंधा एक्सप्रेस
तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा
कुल डिब्बे : 23+ 1
08/09/2023 और 15/09/2023 (शुक्रवार)
कोंकण रेलवे पर गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव और अतिरिक्त ठहराव
ए) रेल मंत्रालय द्वारा प्रयोगात्मक आधार पर निम्नानुसार तिथियों और स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से गाड़ियों को वाणिज्यिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया हैः
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
स्टेशन
समय
यात्रा प्रारंभ होने की तिथि
1
16345 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रावती एक्सप्रेस
संगमेश्वर रोड
17:34 / 17:36
22/08/2023
2
रत्नागिरी-वैभववाड़ी रोड सेक्शन के बीच परिसंपत्तियों का रख-रखाव
दिनांक 23/08/2023 (बुधवार) को 07:30 बजे से 10:30 बजे तक रत्नागिरी-वैभववाड़ी रोड सेक्शन के बीच परिसंपत्तियों के रख-रखाव के लिए 03 घंटे का मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पडने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
1. दिनांक 23/08/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.11003 दादर - सावंतवाड़ी रोड तुतारी एक्सप्रेस की सेवा रोहा - रत्नागिरी सेक्शन के बीच 02:30 घंटे के लिए विनियमित की जाएगी।
दक्षिण रेलवे पर गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! रेल मंत्रालय द्वारा दक्षिण रेलवे पर निम्नलिखित गाड़ियों को निम्न तिथियों और स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है:
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
स्टेशन
समय
यात्रा प्रारंभ होने की तिथि
1
12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
तिरूर
12:59 / 13:00
21/08/2023
2