गाड़ियों को रद्द करना और विनियमन

दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा दिए गए अधिसूचना के अनुसार दिनांक 28/10/2025 से 19/12/2025 तक मैसूर डिवीजन में मैसूर जंक्शन - नागनहल्ली सेक्शन के बीच लाइन ब्लॉक और पावर ब्लॉक लेने की वजह से दिनांक 16/10/2025 से 15/11/2025 (31 दिन) तक वास्को-द-गामा - सांकवाल - कन्सौलिम सेक्शन के बीच निम्नलिखित गाड़ियों को रद्द और विनियमित किया गया है।

गाड़ियों का रद्दिकरण:

कोंकण रेलवे में विशेष अभियान 5.0 मनाया गया

 

कोंकण रेलवे ने स्वच्छता और स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को विशेष अभियान 5.0 के माध्यम से निरंतर बनाए रखा है, अब इसका तीसरा सप्ताह है। भारतीय रेल के स्वच्छता एवं स्थिरता को प्रोत्साहित करने के राष्ट्रव्यापी अभियान के अनुरूप, कोंकण रेलवे ने केंद्रित गतिविधियों, जागरूकता अभियानों और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से अपने प्रयासों को और अधिक तीव्र किया है, जिससे पर्यावरणीय उत्तरदायित्व एवं जन-जागरूकता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता और सुदृढ़ हुई है।

दिवाली त्योहार - 2025 के लिए विशेष गाड़ियों का संचालन

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! दिवाली त्योहार - 2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है:

गाड़ी सं.06267 / 06268 यशवंतपुर - मडगांव जंक्शन - बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस विशेष गाड़ी:

गाड़ी सं.06267 यशवंतपुर - मडगांव जंक्शन एक्सप्रेस विशेष गाड़ी दिनांक 21/10/2025 (मंगलवार) को 12:00 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दिनांक 22/10/2025 (बुधवार) को  05:30 बजे मडगांव जंक्शन पहुँचेगी।

विशेष अभियान 5.0: स्वच्छता और स्थिरता की दिशा में कोंकण रेलवे की सशक्त पहल

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारतीय रेलवे द्वारा संचालित स्वच्छता, स्थिरता एवं सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान के अनुरूप, विशेष अभियान 5.0 तथा ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ का सक्रिय रूप से अनुपालन कर रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में नवोन्मेषी पहलों के माध्यम से कोंकण रेलवे पर्यावरणीय उत्तरदायित्व और जन-जागरूकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सतत रूप से सशक्त बना रही है।

गाड़ी सं.07311/07312 वास्को-द-गामा - मुजफ्फरपुर – वास्को-द-गामा साप्ताहिक विशेष के कन्वेंशन रेक का एलएचबी रेक में परिवर्तन

गाड़ी सं.07311/07312 वास्को-द-गामा - मुजफ्फरपुर - वास्को-द-गामा साप्ताहिक विशेष के कन्वेंशन रेक को एलएचबी रेक में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:

गाड़ी सं.16346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) "नेत्रावती" एक्सप्रेस (दैनिक) के समय में संशोधन

गाड़ी सं.16346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक टर्मिनस "नेत्रावती" एक्सप्रेस (दैनिक) के समय में तत्काल प्रभाव से संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

कोंकण रेलवे द्वारा नया केआर मीरर ऐप लॉन्च - एक संपूर्ण यात्रा साथी

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड को नए रूप में विकसित केआर मीरर – केआरसीएल मोबाइल ऐप के लॉन्च की घोषणा करते हुए हर्ष है, जिसे यात्रियों को सहज, आधुनिक और संपूर्ण डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।  

कोंकण रेलवे “रेल मंत्री राजभाषा रनिंग ट्रॉफी” से सम्मानित

राजभाषा हिन्दी के प्रयोग-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘क’, ‘ख’ और ‘ग’ क्षेत्रों  में स्थित रेल मुख्यालयों/ उत्पादन इकाइयों/ मंडलों/स्टेशनों/ कारखानों/ उपक्रमों तथा केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों आदि को राजभाषा के उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रति वर्ष "रेल मंत्री राजभाषा रनिंग ट्रॉफी" पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

भारतीय रेल की नई किराया तालिका 26 दिसंबर से लागू

भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा, सेवा की निरंतरता और परिचालन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किराया संरचना में संतुलित बदलाव किया है। संशोधित किराया तालिका 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगी। 

संशोधित व्यवस्था के अनुसार उपनगरीय (सबअर्बन) सेवाओं तथा मासिक सीजन टिकट के किराए में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। इसी तरह सामान्य श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए किराया पूरी तरह यथावत रखा गया है, ताकि दैनिक और अल्प दूरी के यात्रियों पर कोई अतिरिक्त भार न पड़े।